Ramiz Raja reaction after Pakistan test series loss: पाकिस्तान को अपने ही घर पर बांग्लादेश के खिलाफ पहली बार न सिर्फ टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा, बल्कि लगातार दो मैच गंवाने के कारण सीरीज से भी 0-2 से हाथ धोना पड़ा। इस शर्मनाक हार के बाद से लगातार पाकिस्तानी टीम और कप्तान शान मसूद की आलोचना हो रही है। अब आलोचना करने वालों में पूर्व पीसीबी अध्यक्ष और क्रिकेटर रह चुके रमीज राजा का नाम भी शामिल हो गया है। रमीज ने पाकिस्तान की खराब प्रदर्शन की वजह से धज्जियां उड़ाईं और मसूद के द्वारा चुने गए गेंदबाजी कॉम्बिनेशन के फैसले पर भी सवाल खड़े किए।
बांग्लादेश ने पाकिस्तान को पूरी तरह से झटका देने का काम किया। सीरीज के पहले मुकाबले में बांग्लादेश ने 10 विकेट से जीत हासिल कर पाकिस्तान के खिलाफ पहली बार टेस्ट फॉर्मेट में सफलता का स्वाद चखा और फिर दूसरे टेस्ट को 6 विकेट से जीतकर सीरीज भी अपने नाम की। पाकिस्तान ने सीरीज के पहले मैच में एक भी स्पेशलिस्ट स्पिनर नहीं खिलाया था और इसके बाद, दूसरे टेस्ट में शाहीन अफरीदी और नसीम शाह जैसे तेज गेंदबाजों को प्लेइंग 11 से बाहर रखते हुए खुर्रम शहजाद, मीर हमजा, मोहम्मद अली और अबरार अहमद के रूप में एक कम अनुभवी गेंदबाजी आक्रमण उतारा।
रमीज राजा ने शान मसूद के द्वारा चुने गए गेंदबाजी आक्रमण पर साधा निशाना
अपने यूट्यूब चैनल पर रमीज राजा ने पाकिस्तान की हार के बाद, प्रतिक्रिया देते हुए कहा:
"कप्तान का काम होता है कि मैदान पर लड़ाई करे। मैं समझता हूं कि शान मसूद युवा कप्तान हैं और गेंदबाजी आक्रमण को भी उतना अनुभव नहीं था लेकिन मसूद ने ही इसको चुना था। यह फर्स्ट क्लास क्रिकेट वाला आक्रमण है, टेस्ट क्रिकेट वाला गेंदबाजी आक्रमण नहीं। उन्हें अपने प्रदर्शन के बारे में जवाब देना होगा। वह रन नहीं बना रहे हैं और जिस तरह से बांग्लादेश ने दबाव डाला, उसे लेकर किसी को स्पष्टीकरण के लिए बुलाया जाना चाहिए, सीनियर खिलाड़ियों को स्पष्टीकरण देने की जरूरत है।"
बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज हार के कारण पाकिस्तान की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने की राह मुश्किल हो गई है। वहीं, आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में भी पाकिस्तान दो स्थान के नुकसान से आठवें स्थान पर खिसक गया है।