पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन रमीज राजा (Ramiz Raja) ने भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच द्विपक्षीय सीरीज शुरू होने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि आने वाले सालों में दोनों टीमों के बीच मैचों का आयोजन संभव नहीं दिख रहा है। रमीज राजा के मुताबिक इसके लिए जरूरी है कि राजनीति को अलग रखकर दोनों देशों के बोर्ड्स साथ मिलकर काम करें।
पीसीबी की ऑफिशियल वेबसाइट से बातचीत में रमीज राजा ने बताया कि एशियन क्रिकेट काउंसिल की मीटिंग से इतर उनकी बीसीसीआई के टॉप अफिशियल्स सौरव गांगुली और जय शाह से अच्छी बातचीत हुई थी। उन्होंने कहा,
भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट बहाल करने के लिए काफी काम किया जाना बाकी है। दोनों देशों को उसके लिए एक प्लेटफॉर्म पर आना होगा और एक दूसरे पर भरोसा करना होगा। इसके बाद हम देखेंगे कि ये मामला कहां तक जा सकता है। ओवरऑल हमारे बीच काफी अच्छी बातचीत हुई। एशियन क्रिकेट काउंसिल की मीटिंग से इतर मैंने सौरव गांगुली और जय शाह से मुलाकात की। मेरा मानना है कि राजनीति को खेल से दूर रखा जाना चाहिए।
टी20 वर्ल्ड कप में 24 अक्टूबर को होगा भारत-पाकिस्तान के बीच मैच
आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप में 24 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय टीम का पलड़ा वर्ल्ड कप में हमेशा भारी रहा है और उन्होंने हर बार पाकिस्तान को हराया है। लगभग पिछले एक दशक से दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है और इससे पाकिस्तान क्रिकेट को काफी नुकसान हुआ है। उन्हें आर्थिक तौर पर भी काफी नुकसान उठाना पड़ा है।
दोनों देशों के बीच तनाव की वजह से द्विपक्षीय सीरीज का आयोजन नहीं होता है और केवल वर्ल्ड कप और एशिया कप में ही मुकाबले खेले जाते हैं और उसका इंतजार सभी फैंस को बेसब्री से रहता है।