इंग्लैंड का ये खिलाड़ी बन सकता है अगला बाबर आजम या विराट कोहली, पूर्व दिग्गज का बड़ा बयान

South Africa v England - 2nd One Day International
South Africa v England - 2nd One Day International

पाकिस्तान टीम के पूर्व खिलाड़ी राशिद लतीफ ने इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक (Harry Brook) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। हैरी ब्रूक जिस तरह से खेलते हैं उससे वो काफी प्रभावित हैं। राशिद लतीफ ने कहा कि ब्रूक के अंदर इतनी काबिलियत है कि वो आने वाले दिनों में बाबर आजम या विराट कोहली जैसे बल्लेबाज बन सकते हैं।

हैरी ब्रूक के लिए आईपीएल 2023 के ऑक्शन के दौरान काफी महंगी बोली लगी थी। ब्रूक का टी20 में स्ट्राइक रेट 148.38 का है। वो पहली बार आईपीएल ऑक्शन में शामिल हुए और उनके लिए जबरदस्त बोली लगी। उनका बेस प्राइस सिर्फ डेढ़ करोड़ ही था लेकिन वो काफी महंगे बिके। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने उन्हें 13 करोड़ 25 लाख की रकम में खरीदा। इसके अलावा ब्रूक ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी जबरदस्त प्रदर्शन किया था। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने तीन टेस्ट मैचों की पांच पारियों में 93.60 की लाजवाब औसत से 468 रन बनाये थे और तीन शतक भी जड़े थे। उन्होंने सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाये थे और प्लेयर ऑफ़ द सीरीज भी चुने गए थे।

हैरी ब्रूक दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं - राशिद लतीफ

अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान राशिद लतीफ ने हैरी ब्रूक को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा,

अगर आप ब्रूक के परफॉर्मेंस को देखें तो पिछली कुछ पारियों में उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन किया था। वो रुकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। वो आईपीएल ऑक्शन में सबसे महंगे विदेशी प्लेयर्स में से एक बने। इस वक्त वो दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं। वो वर्ल्ड क्रिकेट के अगले बाबर आजम या विराट कोहली बन सकते हैं।

राशिद लतीफ के अलावा इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने भी ब्रूक की तुलना विराट कोहली से की थी। उनके मुताबिक कोहली की ही तरह ब्रूक भी तीनों फॉर्मेट में जबरदस्त प्रदर्शन करेंगे। स्काई स्पोर्ट्स से बातचीत में स्टोक्स ने हैरी ब्रूक की काफी तारीफ की थी।

Quick Links