राशिद खान ने रवि बिश्नोई की गेंदबाजी को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

Nitesh
रवि बिश्नोई
रवि बिश्नोई

अफगानिस्तान के दिग्गज स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) ने युवा भारतीय गेंदबाज रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बिश्नोई की काफी तारीफ की और कहा कि वो काफी जबरदस्त गेंदबाजी करते हैं।

रवि बिश्नोई ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने अपनी गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया था। इसके बाद उन्हें आईपीएल में पंजाब किंग्स की टीम ने सेलेक्ट कर लिया और वो टीम के प्रमुख स्पिनर बन गए। पिछले सीजन उन्होंने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए 14 मैचों में कुल 12 विकेट चटकाए थे। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 7.37 रहा था। वहीं इस साल भी टूर्नामेंट सस्पेंड होने से पहले उन्होंने चार विकेट चटकाए थे।

ये भी पढ़ें: इंग्लैंड के प्रमुख खिलाड़ी को इंटरनेशनल क्रिकेट से किया गया सस्पेंड, बड़ी वजह आई सामने

रवि बिश्नोई को लेकर राशिद खान का बयान

क्रिकविक के साथ खास बातचीत में राशिद खान से आगामी लेग स्पिनर्स के बारे में पूछा गया। इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा,

इस वक्त कई सारे बेहतरीन स्पिनर्स हैं। पाकिस्तान में शादाब खान हैं जिन्हें आप आसानी से पिक नहीं कर सकते हैं। भारत से रवि बिश्नोई हैं जो पंजाब किंग्स की तरफ से काफी प्रभावशाली गेंदबाजी करते हैं। वो रॉन्ग वन काफी अच्छी डालते हैं और बेहतरीन लेग स्पिनर हैं। अफगानिस्तान से कैस अहमद काफी अच्छे गेंदबाज हैं। भविष्य में वो काफी अच्छे गेंदबाज साबित होंगे। लगभग हर देश के पास तीन से चार उभरते हुए स्पिनर हैं। उम्मीद है कि ये सभी खिलाड़ी अपनी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करें और इन्हें काफी सफलता मिले।

राशिद खान के मुताबिक स्पिन बॉलिंग की खूबसूरती यही है कि इसमें हर गेंदबाज अपने तरीके से सफल हो सकता है। सब अपनी-अपनी स्किल के आधार पर सफल हो रहे हैं।

ये भी पढ़ें: केन विलियमसन ने बताया कि उनकी टीम इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच क्यों नहीं जीत पाई

Quick Links