केन विलियमसन ने बताया कि उनकी टीम इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच क्यों नहीं जीत पाई

Nitesh
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने बताया है कि कीवी टीम इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मुकाबला क्यों नहीं जीत पाई। केन विलियमसन के मुताबिक बारिश इसके पीछे बड़ी वजह रही। विलियमसन ने कहा कि अगर बारिश की वजह से पूरे दिन का खेल नहीं धुला होता तो उनकी टीम बेहतरीन तरीके से ये मुकाबला जीत सकती थी।

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच लॉर्ड्स में पहला टेस्ट मैच ड्रॉ समाप्त हो गया। न्यूजीलैंड ने इंग्लिश टीम को 273 रनों का लक्ष्य दिया लेकिन इंग्लैंड ने मैच ड्रॉ करा लिया। इंग्लैंड ने 70 ओवर खेलकर 3 विकेट पर 170 रन बनाए और मैच ड्रॉ हो गया।

ये भी पढ़ें: "विराट कोहली और रवि शास्त्री को अश्विन, जडेजा को ये बताना चाहिए कि वो WTC फाइनल में विकेट ले सकते हैं"

केन विलियमसन ने अपनी दूसरी पारी 169/6 के स्कोर पर घोषित की। जवाब में डॉमिनिक सिब्ली ने इंग्लैंड की तरफ से बेहतरीन धैर्य दिखाया और जमकर कीवी गेंदबाजों का मुकाबला किया। उन्होंने 207 गेंद पर 60 रन बनाए और मैच ड्रॉ कराने में अपना अहम योगदान दिया।

लॉर्ड्स टेस्ट मैच को लेकर केन विलियमसन का बयान

मैच के बाद केन विलियमसन ने कहा कि जिस तरह से उनकी टीम ने परफॉर्म किया उससे वो काफी खुश थे। खासकर उन्होंने डेवोन कॉनवे और तेज गेंदबाज टिम साउदी की काफी तारीफ की। उन्होंने कहा,

निश्चित तौर पर डिक्लेयर करने से पहले हमें थोड़ा काम करना था। मौसम की वजह से थोड़ा पहले पारी घोषित करनी पड़ी। विकेट खराब हो रही थी और अगर बारिश की वजह से पूरा एक दिन नहीं धुला होता तो फिर हम बेहतरीन तरीके से इस मैच को फिनिश कर सकते थे।
यहां पर रन बनाना आसान नहीं था और चार दिनों के क्रिकेट में बेहतरीन क्रिकेट का आयोजन हुआ। खासकर डेवोन कॉनवे ने शानदार पारी खेली। उन्होंने टीम में आकर अपना क्लास दिखाया। वहीं टिम साउदी ने भी अपना अहम योगदान दिया। उन्होंने बेहतरीन तरीके से गेंदबाजी अटैक को लीड किया।

ये भी पढ़ें: वीवीएस लक्ष्मण ने बताया कि भारत के पास इतने टैलेंटेड खिलाड़ी किस वजह से आ रहे हैं

Quick Links