भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय टीम (Indian Cricket Team) तैयारियों में जुटी हुई है। इस फाइनल मुकाबले से पहले पूर्व गेंदबाज मनिंदर सिंह ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री को अश्विन-जडेजा को ये भरोसा दिलाना चाहिए कि वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में विकेट चटका सकते हैं।
हिंदुस्तान टाइम्स के साथ खास बातचीत में मनिंदर सिंह ने कहा कि वो न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल मैच में अश्विन और जडेजा दोनों को खिलाएंगे। उन्होंने कहा "अगर मैं टीम मैनेजमेंट होता तो फिर अश्विन और जडेजा दोनों को खिलाता। वे इस मुकाबले में काफी बड़ा फैक्टर साबित हो सकते हैं।"
ये भी पढ़ें: वीवीएस लक्ष्मण ने बताया कि भारत के पास इतने टैलेंटेड खिलाड़ी किस वजह से आ रहे हैं
इंग्लैंड में स्पिनरों को मदद मिल सकती है - मनिंदर सिंह
उन्होंने आगे कहा "जैसे-जैसे टेस्ट मैच आगे बढ़ेगा पिच से हरकत जरूर होगी। मैं इंग्लैंड में अपने दोस्तों से बात करता हूं तो वो बताते हैं कि यहां पर गर्मी है और ये टेंपरेचर आगे और बढ़ेगा। ऐसी स्थिति में नमी ज्यादा नहीं रह जाएगी। पिच सूखी हो जाएगी और स्पिनर्स को मदद मिलने लगेगी। दोनों ही स्पिनर काफी अच्छी क्वालिटी के हैं और उन्हें काफी मदद मिल सकती है।"
भारतीय टीम मैनेजमेंट विदेशी पिचों पर अश्विन और जडेजा को एकसाथ खिलाना पसंद नहीं करती है। 2014 में मैनचेस्टर टेस्ट मैच में उन्होंने एकसाथ जडेजा और अश्विन को साथ खिलाया था लेकिन ज्यादा सफलता नहीं मिली थी। लेकिन इस बार चीजें शायद अलग हों।
मनिंदर सिंह के मुताबिक जडेजा जिस तरह की जबरदस्त फॉर्म में हैं और ऋषभ पंत की मैच विनिंग क्षमता को देखते हुए भारत के पास दो स्पिनर्स को खिलाने का मौका है।
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान का पूर्व खिलाड़ी संन्यास से वापस आकर दोबारा टीम के लिए खेल सकता है