पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के लेग स्पिनर रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ जबरदस्त गेंदबाजी के बाद बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बताया कि जब वो प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे तो कप्तान के एल राहुल तब भी उन्हें लगातार सपोर्ट कर रहे थे और कह रहे थे कि तुम्हें मौका जरुर मिलेगा।
रवि बिश्नोई ने इस सीजन का अपना पहला मुकाबला शुक्रवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेला। उन्होंने अपने पहले ही मुकाबले में जबरदस्त गेंदबाजी की और 4 ओवरों में सिर्फ 21 रन देकर 2 विकेट चटकाए। उन्होंने सूर्यकुमार यादव और इशान किशन जैसे दिग्गज बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा।
ये भी पढ़ें: जिम्बाब्वे के खिलाफ हार के बाद बाबर आजम ने दी बड़ी प्रतिक्रिया
रवि बिश्नोई ने अपनी गेंदबाजी को लेकर दी प्रतिक्रिया
पंजाब किंग्स की 9 विकेटों से जीत के बाद रवि बिश्नोई ने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि उनकी कप्तान के एल राहुल से क्या बात होती थी। उन्होंने कहा,
कप्तान ने मुझसे अपनी गेंदबाजी में निरंतरता लाने को कहा था। उन्होंने मुझसे कहा था कि अगर आप अपनी बॉलिंग पर काम करेंगे तो ये आपके लिए ही अच्छा होगा। उन्होंने मुझसे कहा था कि अपनी बारी का इंतजार करो और निश्चित तौर पर मुझे मौका मिलेगा। मैं उसका ही इंतजार कर रहा था और ये आज आ गया।
रवि बिश्वनोई ने पंजाब किंग्स मैनेजमेंट की इस बात के लिए तारीफ की उन पर उन्होंने पूरा भरोसा जताया। बिश्नोई ने कहा,
जब कप्तान और टीम मैनेजमेंट आपको बैक करते हैं तो फिर काफी अच्छा लगता है। जब आपको मुश्किल ओवर्स करने को मिलते हैं और उसमें आप अच्छा प्रदर्शन करते हैं तब और भी बेहतर लगता है। इससे मैनेजमेंट और कप्तान का विश्वास आपके ऊपर अपने आप ही बढ़ जाता है। जब भी मुझे गेंदबाजी का मौका मिलता है तो काफी खुशी महसूस होती है। इससे फर्क नहीं पड़ता है कि परिस्थितियां कैसी हैं।
ये भी पढ़ें: देवदत्त पडिक्कल जल्द ही भारत की तरफ से खेल सकते हैं, दिग्गज का बयान