Ravi Bishnoi Reveals SuryaKumar Yadav Big Planning : भारतीय क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले के दौरान काफी बड़ी जीत हासिल की। टीम इंडिया ने 133 रनों से बांग्लादेश को हराया। वहीं अब इस मुकाबले को लेकर युवा स्पिन गेंदबाज रवि बिश्नोई ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि टीम इंडिया की रणनीति इस मुकाबले में काफी अलग थी। उन्होंने कहा कि कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इस मैच से के दौरान सभी गेंदबाजों से कहा था कि हम 300 रन नहीं बल्कि 170 रन डिफेंड कर रहे हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर्स में 6 विकेट के नुकसान पर 297 रन बनाए। इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 7 विकेट खोकर 164 रन ही बना सकी। इस तरह भारत ने रिकॉर्ड 133 रनों से जीत हासिल की। संजू सैमसन ने महज 47 गेंद पर 11 चौके और 8 छक्के की मदद से 111 रन बनाए। जबकि कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 35 गेंद पर 8 चौके और 5 छक्के की मदद से 75 रनों की पारी खेली। रियान पराग ने 13 गेंद पर 34 रन बनाए और हार्दिक पांड्या ने 18 गेंद पर 47 रनों की धुआंधार पारी खेली।
रवि बिश्नोई ने सूर्यकुमार यादव की रणनीति का किया खुलासा
रवि बिश्नोई ने भी इस मुकाबले में काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट चटकाए। मैच के बाद रवि बिश्नोई ने एक बड़ा खुलासा किया। उन्होंने कहा,
जब हम गेंदबाजी के लिए मैदान में गए तो सूर्यकुमार यादव ने हमसे कहा कि हम 160-170 रन डिफेंड कर रहे हैं, 300 रन डिफेंड नहीं कर रहे। इससे हमें उन मैचों में मदद मिलेगी जब इस तरह के छोटे स्कोर होंगे। बल्लेबाजी के लिए यह पिच काफी अच्छी थी लेकिन हमारी मानसिकता उस हिसाब से थी।
आपको बता दें कि कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी इस मुकाबले को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि कोई भी खिलाड़ी टीम से बड़ा नहीं है। अगर आप 99 रन या 49 रन पर हैं और आपको लगता है कि यह गेंद मारने वाली है तो फिर आपको उसे मारना चाहिए। संजू सैमसन ने इस मैच में यही किया और मुझे उनके लिए काफी खुशी है।