Ravi Shastri Slams Shubman Gill's Captaincy: मैनचेस्टर में खेले जा रहे चौथे टेस्ट का तीसरा दिन इंग्लैंड के नाम रहा। दिन का खेल खत्म होने तक अंग्रेज 500 रन का आंकड़ा पार कर चुके हैं। साथ ही उन्होंने 186 रन की लीड भी ले रखी है। ओल्ड ट्रैफर्ड में भारतीय गेंदबाजों की खूब धुलाई हुई। भारत की ऐसी स्थिति के लिए दिग्गज रवि शास्त्री ने कप्तान शुभमन गिल को अपने रडार पर लिया है। शास्त्री की माने तो गिल ने स्पिनर्स पर भरोसा नहीं दिखाया और उन्हें देरी से अटैक पर लगाया। शास्त्री हैरान हैं कि लॉर्ड्स में वॉशिंगटन सुंदर द्वारा चार विकेट लिए जाने के बावजूद गिल उन्हें 69वें ओवर में गेंदबाजी के लिए लाए। स्काई स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान रवि शास्त्री ने कहा,''शुभमन गिल को अपने स्पिनरों पर ज्यादा भरोसा करना होगा। वॉशिंगटन सुंदर ने लॉर्ड्स टेस्ट की दूसरी पारी में चार विकेट लिए थे। वह आत्मविश्वास से भरे हैं, इसलिए उन्हें मौका दीजिए। स्पिनरों को लंबे स्पेल पसंद होते हैं। ऐसे में आप अपने स्पिनर से उम्मीद करेंगे कि वह जिम्मेदारी स्वीकार करे, जवाबदेह बने और मैदान पर जाकर अपना काम करे।''कहां चूका भारत?तीसरे दिन के पहले सेशन में इंग्लैंड का दबदबा कायम रहा। अंग्रेजों ने बिना विकेट गंवाए सेशन को 332 रन के स्कोर पर खत्म किया। इस पर शास्त्री ने कहा,"इंग्लैंड का सेशन बेहतरीन रहा। उन्होंने अपना काम बिल्कुल प्रोफेशनल तरीके से किया। उन्हें पता था कि उन्हें करना क्या है। उन्होंने मैच के पहले आधे घंटे में भारत को विकेट नहीं दिए। उन्हें पता था कि यहां बल्लेबाजी के लिए परिस्थिति अनुकूल हैं।''सुंदर ने झटके अहम विकेटदिन के पहले सेशन में विकेट न मिलने के बाद कप्तान शुभमन गिल ने वॉशिंगटन सुंदर को गेंद दी। सुंदर ने दूसरे सेशन की शुरुआत में ही सेट बैटर ओली पोप को स्लिप में खड़े के एल राहुल के हाथों कैच कराया। वो 71 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद क्रीज पर आए हैरी ब्रूक को सुंदर ने केवल 3 रन पर विकेटकीपर ध्रुव जुरेल के हाथों कैच करा भारत को चौथी सफलता दिलाई। तीसरे दिन सफलता पाने वाले गेंदबाजों में इसके अलावा जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और रवींद्र जडेजा का नाम शामिल रहा। इन सभी को एक-एक विकेट मिला।