Ravi Shastri Big Advice To Rohit Sharma And Virat Kohli : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम के दो दिग्गज बल्लेबाजों रोहित शर्मा और विराट कोहली का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा। इन दोनों खिलाड़ियों ने काफी निराशाजनक खेल दिखाया और इसी वजह से अब इनके ऊपर काफी सवाल उठ रहे हैं। यहां तक कि इन्हें संन्यास लेने की भी सलाह दी गई। वहीं अब टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच और विराट कोहली के करीबी माने जाने वाले रवि शास्त्री ने इन दोनों ही दिग्गजों को बड़ी सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा को अगर समय मिले तो फिर डोमेस्टिक क्रिकेट में जाकर खेलना चाहिए।
रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ही खिलाड़ियों का बल्ला बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खामोश रहा। विराट कोहली ने तो एक शतक लगाया भी था लेकिन रोहित शर्मा पूरी तरह से फ्लॉप रहे। उनसे ज्यादा रन तो जसप्रीत बुमराह ने इस सीरीज में बना दिए। विराट कोहली बार-बार ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंद को छेड़कर अपना विकेट गंवा रहे हैं। वो बार-बार वही गलती दोहरा रहे हैं। वहीं रोहित शर्मा का प्रदर्शन इतना खराब रहा कि उन्हें खुद को ही टीम से ड्रॉप करना पड़ा।
रोहित शर्मा और विराट कोहली को मिली डोमेस्टिक क्रिकेट में खेलने की सलाह
रवि शास्त्री ने अब रोहित शर्मा और विराट कोहली को फॉर्म में आने के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट में जाकर खेलने की सलाह दी है। उन्होंने आईसीसी रिव्यू शो में कहा,
अगर विराट कोहली और रोहित शर्मा को थोड़ा गैप मिलता है तो मेरे हिसाब से उन्हें जाकर डोमेस्टिक क्रिकेट में खेलना चाहिए। जब आप काफी लंबे समय तक टेस्ट क्रिकेट खेलते हैं तो फिर दो कारणों की वजह से घरेलू क्रिकेट खेलना भी चाहिए। पहली चीज तो यह कि आप घरेलू क्रिकेट में खेलकर युवा प्लेयर्स को काफी कुछ सिखाते हैं। दूसरी चीज यह कि आपको स्पिन गेंदबाजी यहां पर काफी ज्यादा खेलने को मिलती है। भारत को क्वालिटी स्पिनर्स के सामने दिक्कत हुई है। ऐसे में डोमेस्टिक क्रिकेट में खेलने से यह परेशानी दूर हो सकती है।
आपको बता दें कि टीम इंडिया के वर्तमान हेड कोच गौतम गंभीर ने भी सभी खिलाड़ियों को डोमेस्टिक क्रिकेट में जाकर खेलने की सलाह दी थी।