"डॉन ब्रैडमैन की तरह बल्लेबाजी की" - शुभमन गिल को लेकर रवि शास्त्री का बड़ा बयान, कप्तानी को भी किया रेट 

England v India - 2nd Rothesay Test Match: Day Four - Source: Getty
दूसरे टेस्ट के दौरान शुभमन गिल

Ravi Shastri Praises Shubman Gill: इंग्लैंड दौरे पर भारत को सफलता दिलाने का दारोमदार युवा कप्तान शुभमन गिल पर है। लीड्स में उनकी कप्तानी में भारत को हार का सामना करना पड़ा लेकिन दूसरे मैच में टीम ने जोरदार वापसी की 58 साल में पहली बार बर्मिंघम में टेस्ट जीत का स्वाद चखा। भारत को जीत दिलाने में गिल का अहम योगदान रहा, जिन्होंने न सिर्फ शानदार कैप्टेंसी की, बल्कि बल्ले से भी दोनों पारियों में धमाल मचाया। अब गिल को लेकर पूर्व भारतीय हेड कोच रवि शास्त्री की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान की जमकर तारीफ की है।

Ad

शुभमन गिल ने लीड्स में 147 रनों की पारी खेली लेकिन वहां टीम सफल नहीं हो पाई थी। दूसरे मैच में उन्होंने अपने प्रदर्शन को और भी बेहतर किया और पहली पारी में दोहरा शतक जड़ते हुए 269 रनों की यादगार पारी खेली। वहीं दूसरी पार में भी शतक बनाते हुए 161 रन बनाए। इसके अलावा मैदान पर भी गिल बतौर कप्तान एक्टिव नजर आए और अपने फैसलों में काफी समझदारी दिखाई।

स्काई स्पोर्ट्स पर रवि शास्त्री ने शुभमन गिल की कप्तानी को 10/10 बताया। साथ ही यह भी कहा कि उन्होंने बिलकुल डॉन ब्रैडमैन की तरह बल्लेबाजी की। शास्त्री ने कहा,

"एक कप्तान के लिए सबसे अच्छा, 10 में से 10। मेरा मतलब है कि आप एक कप्तान से और अधिक नहीं मांग सकते। आप सीरीज में एक मैच हार चुके हैं। आप वहां आकर ब्रैडमैन की तरह बल्लेबाजी करते हैं। 269 और 161, और अंत में आपकी टीम जीत जाती है।"

Ad

एजबेस्टन में थी प्रोएक्टिव कप्तानी

शास्त्री ने कहा कि गिल की कप्तानी पहले मैच में बहुत प्रतिक्रियाशील थी क्योंकि वह गेंद का पीछा कर रहे थे। पूर्व भारतीय कोच ने गिल की आकाशदीप को खिलाने के लिए भी तारीफ की, जिन्होंने एजबेस्टन टेस्ट में 10 विकेट लिए। शास्त्री का मानना है कि यह तेज गेंदबाज इंग्लिश परिस्थितियों के लिए आदर्श है और पूरी सीरीज के दौरान इंग्लैंड के बल्लेबाजों को मुश्किल में डालता रहेगा।

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर ने कहा,

"आपकी कप्तानी पहले टेस्ट मैच में बहुत प्रतिक्रियाशील थी। आप लगभग गेंद का पीछा कर रहे थे। आप अगले मैच में बहुत एक्टिव हो गए। आपने आकाशदीप को चुनकर इस भारतीय टीम में इंग्लिश परिस्थितियों के लिए सबसे अच्छा सीमर खोज निकाला है, जो इस सीरीज के आगे बढ़ने के साथ इंग्लैंड को मुश्किल में डाल देगा।"

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications