3 Indians with most wickets in 4th innings Test Match: भारत और बांग्लादेश के बीच चेन्नई में खेला जा रहा दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुका है और संभवतः रविवार को नतीजा आ जाएगा। टीम इंडिया ने मुकाबले के पहले दिन के दो सत्र में बांग्लादेश को हावी होने का मौका दिया लेकिन इसके बाद, मेहमान टीम संघर्ष ही करती नजर आई और मैच हारने की कगार पर पहुंच चुकी है। बांग्लादेश को बैकफुट पर लाने का काम रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा की जोड़ी ने पहली पारी में बल्ले से कमाल दिखाकर किया था। इसके बाद, गेंदबाजों ने बांग्लादेशी बल्लेबाजों को टिकने का मौका नहीं दिया, फिर शुभमन गिल और ऋषभ पंत की जोड़ी ने भारत की दूसरी पारी में शतक लगाकर बाकी का काम पूरा कर दिया।
बांग्लादेश की पहली पारी में रविचंद्रन अश्विन को एक भी सफलता हाथ नहीं लगी थी लेकिन उन्होंने दूसरी पारी में ऐसा नहीं होने दिया। अश्विन ने तीन विकेट अब तक लिए हैं और उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। अश्विन अब टीम इंडिया के लिए टेस्ट मैच की चौथी पारी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 भारतीय गेंदबाजों का जिक्र करने जा रहे हैं, जिन्होंने अपने करियर में टेस्ट मैच की चौथी पारी में सबसे ज्यादा विकेट झटके हैं।
3. बिशन सिंह बेदी
बिशन सिंह बेदी को किसी परिचय की जरूरत नहीं है। वह अपने जमाने के सबसे घातक स्पिनर्स में से एक माने जाते थे। बाएं हाथ के इस स्पिनर के पास कई तरह की विविधताएं थी, जिसके कारण बल्लेबाजों को हमेशा मुश्किलें आती थी। बेदी ने भारत के लिए चौथी पारी में 26 मैचों में गेंदबाजी की और इस दौरान 60 विकेट झटके। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पारी में 42 रन देकर 6 विकेट लेना रहा।
2. अनिल कुंबले
पूर्व भारतीय लेग स्पिनर अनिल कुंबले अब इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं। कुंबले का रिकॉर्ड कई साल तक कायम रहा लेकिन अब अश्विन उनसे आगे निकल गए हैं। कुंबले ने अपने टेस्ट करियर में 37 मैचों में चौथी पारी में गेंदबाजी की और इस दौरान 94 विकेट अपने नाम किए। पारी में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 10/74 का रहा, जो पाकिस्तान के खिलाफ आया था।
1. रविचंद्रन अश्विन
ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भारत के लिए टेस्ट मैच की चौथी पारी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। अश्विन ने चेन्नई टेस्ट में जैसे ही बांग्लादेश की दूसरी पारी में मोमिनुल हक को अपना शिकार बनाया, अनिल कुंबले का रिकॉर्ड तोड़ दिया। अश्विन के नाम 38 मुकाबलों की 35 पारियों में 96 विकेट हो गए हैं। मौजूदा सीरीज में ही उनके पास चौथी पारी में विकेटों का शतक पूरा करने का मौका रहेगा।