रविचंद्रन अश्विन भारत की टेस्ट टीम के "बॉलिंग कैप्टन" हैं, प्रज्ञान ओझा ने दिया बयान

रविचंद्रन अश्विन
रविचंद्रन अश्विन

पूर्व भारतीय स्पिनर प्रज्ञान ओझा (Pragyan Ojha) ने दिग्गज स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि रविचंद्रन अश्विन भारत की टेस्ट टीम में गेंदबाजों के कप्तान हैं। प्रज्ञान ओझा के मुताबिक टीम का लीडिंग स्पिनर होने से रविचंद्रन अश्विन के अंदर एक अलग तरह का कॉन्फिडेंस है और उसी वजह से मैदान में उनकी बॉडी लैंग्वेज ही बदल जाती है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में रविचंद्रन अश्विन अभी तक संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। पैट कमिंस और अश्विन ने अभी तक 10-10 विकेट चटकाए हैं। वहीं रविचंद्रन अश्विन अपनी टीम में एक लीडर के तौर पर उभरकर सामने आए हैं। स्पोर्ट्स टुडे से बातचीत में प्रज्ञान ओझा ने रविचंद्रन अश्विन को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,

अश्विन को पता है कि उन्हें क्या करना है। वो अब नए गेंदबाज नहीं रहे हैं और पहले भी ऑस्ट्रेलिया का दौरा कर चुके हैं। अब उन्हें टीम में अपनी जगह बनाने के लिए नहीं खेलना होता है और किसी भी प्लेयर के लिए ये सबसे अहम चीज होती है। जब आपके अंदर खराब प्रदर्शन के आधार पर टीम से ड्रॉप होने का डर नहीं रहता है तब बॉडी लैंग्वेज ही बदल जाती है। आपके पास वो आजादी होती है कि कुछ एक्स्ट्रा कर सकें। यही वजह है कि अश्विन के अंदर अब काफी बदलाव देखने को मिल रहा है। मैदान में इस वक्त वो गेंदबाजों के कप्तान हैं।

ये भी पढ़ें: 3 कारण क्यों भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा टेस्ट मैच जीत सकती है

रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में जबरदस्त गेंदबाजी की है

आपक बता दें कि रविचंद्रन अश्विन ने अभी तक इस सीरीज में जबरदस्त गेंदबाजी की है। खासकर स्टीव स्मिथ जैसे दिग्गज बल्लेबाज को उन्होंने अपने जाल में फंसाकर रखा है। अश्विन के सामने स्मिथ अभी तक काफी दिक्कतों में दिखे हैं और यही वजह है कि इस सीरीज में उनके बल्ले से रन नहीं निकले हैं।

ये भी पढ़ें: 3 तेज गेंदबाज जो तीसरे टेस्ट मैच में उमेश यादव की जगह ले सकते हैं

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता