Ravichandran Ashwin highest test wicket taker in Asia for Team India: कानपुर में खेले जा रहे बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट के पहले दिन का खेल जारी है। इस दौरान बांग्लादेश की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है, क्योंकि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और गेंदबाजी चुनी। पहले सत्र में भारत की तरफ से सिर्फ आकाश दीप को ही सफलता मिली लेकिन दूसरे सत्र की शुरुआत में ही चेन्नई टेस्ट के हीरो रविचंद्रन अश्विन ने अपना जादू दिखाया और बांग्लादेश को बड़ा झटका देते हुए कप्तान नजमुल होसैन शान्तो को आउट कर दिया। नजमुल को आउट कर अश्विन ने एशिया में सबसे ज्यादा बल्लेबाजों का टेस्ट में शिकार करने का भारतीय रिकॉर्ड अपने नाम किया।
बांग्लादेश की तरफ से तीसरे विकेट की साझेदारी खतरनाक होती दिख रही थी, इसे तोड़ने की जिम्मेदारी दूसरे सत्र की शुरुआत में ही रविचंद्रन अश्विन को मिल गई। अश्विन ने भी निराश नहीं किया और लंच के बाद के अपने दूसरे ही ओवर में बांग्लादेशी कप्तान नजमुल होसैन शान्तो एलबीडबल्यू आउट कर दिया। अश्विन ने राउंड द विकेट आकर गेंद फेंकी, जिसे डिफेंड करने के प्रयास में शान्तो चूक गए और एलबीडबल्यू होकर पवेलियन जाना पड़ा। शान्तो ने 57 गेंद पर 31 रन की पारी खेली।
अश्विन ने तोड़ा अनिल कुंबले का रिकॉर्ड
बांग्लादेश के कप्तान को अश्विन ने जैसे ही आउट किया, वह भारत की तरफ से एशिया में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। उन्होंने अनिल कुंबले का रिकॉर्ड तोड़ा, जिनके नाम 82 मैच की 144 पारी में 419 विकेट दर्ज थे। वहीं, अश्विन के नाम खबर लिखे जाने तक 97 मैचों की 171वीं पारी में 420 विकेट हो गए हैं। इस दौरान अश्विन ने 33 बार पारी में पांच विकेट भी चटकाए हैं।
अगर एशिया में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की बात की जाए तो रविचंद्रन अश्विन अब सिर्फ श्रीलंकाई दिग्गज मुथैया मुरलीधरन से ही पीछे हैं। मुरली ने अपने करियर में एशिया में 97 टेस्ट खेले और 171 पारी में 612 विकेट चटकाए, जिसमें 52 बार पारी में पांच विकेट भी शामिल हैं। अश्विन के लिए मुरलीधरन के रिकॉर्ड को तोड़ना आसान नहीं होगा, क्योंकि अब उनकी उम्र 38 वर्ष हो चुकी है। ऐसे में देखना होगा कि वह कब तक खेलते हैं।