पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने दिग्गज गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। दरअसल अश्विन को अब केवल टेस्ट टीम में ही मौका मिलता है। उन्हें वनडे और टी20 के लिए नहीं चुना जाता है लेकिन मोहम्मद कैफ का मानना है कि अश्विन के अंदर अभी भी टी20 बेहतर प्रदर्शन करने की क्षमता है। उनके मुताबिक वो भारत के लिए टी20 मुकाबलों में एक बेहतरीन गेंदबाज साबित हो सकते हैं।मोहम्मद कैफ ने ट्वीट कर अश्विन को टी20 टीम में लिए जाने की बात कही। उन्होंने ये भी बताया कि आईपीएल के 13वें सीजन में अश्विन ने किन-किन दिग्गज बल्लेबाजों के विकेट निकाले। कैफ ने अपने ट्विंटर हैंडल पर लिखा" विराट कोहली, किरोन पोलार्ड , क्रिस गेल, डेविड वॉर्नर, क्विंटन डी कॉक, जोस बटलर, स्टीव स्मिथ, देवदत्त पडिक्कल, निकोलस पूरन। इसे पढ़िए और देखिए कि अश्विन ने आईपीएल के 13वें सीजन में किन-किन बड़े बल्लेबाजों के विकेट निकाले वो भी ज्यादातर पावरप्ले में। मेरे हिसाब से अश्विन अभी भी भारत के लिए टी20 में एक उपयोगी गेंदबाज साबित हो सकते हैं।ये भी पढ़ें: चेन्नई सुपर किंग्स के 3 दिग्गज तेज गेंदबाज जिन्हें कभी भी खेलने का मौका नहीं मिलाVirat, Rohit, Pollard, Gayle, Warner, QDK, Karun, Buttler, Smith, Paddikal, Pooran. Read and re-read @ashwinravi99’s list of big scalps from IPL 13, mostly in power plays. Feel Ash can still be a valuable asset for India in T20Is.— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) November 18, 2020लंबे समय से टी20 और वनडे से बाहर हैं रविचंद्रन अश्विनआपको बता दें कि रविचंद्रन अश्विन एक समय तीनों फॉर्मेट में भारतीय टीम का हिस्सा हुआ करते थे। उन्होंने भारत के लिए 111 वनडे और 46 टी20 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान अश्विन ने वनडे मैचों में 150 विकेट और टी20 में 52 विकेट चटकाए। हालांकि 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी में मिली हार के बाद उन्हें वनडे और टी20 टीम से बाहर कर दिया गया। वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज लिमिटेड ओवर्स में उनकी आखिरी सीरीज साबित हुई। रविचंद्रन अश्विनभारतीय टीम में युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव जैसे युवा गेंदबाज आ गए, जो मिडिल ओवर्स में विकेट निकालकर टीम को मैच जिताने लगे। इसके बाद रविचंद्रन अश्विन को सिर्फ टेस्ट मैचों में ही चुना जाने लगा और वनडे और टी20 की स्कीम से बाहर कर दिया गया।हालांकि रविचंद्रन अश्विन आईपीएल में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में देखना ये है कि टीम मैनेजमेंट वनडे और टी20 में उनकी भूमिका को लेकर क्या सोचता है।ये भी पढ़ें: 3 विदेशी खिलाड़ी जिन्हें आईपीएल का हिस्सा जरुर होना चाहिए