Indian Team First Day Score Chennai Test : भारत और बांग्लादेश के बीच चेन्नई टेस्ट मैच का पहला दिन समाप्त हो चुका है। पहले दिन भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 339 रन बना लिए हैं। रविचंद्रन अश्विन ने निचले क्रम में शानदार बैटिंग करते हुए अपने टेस्ट करियर का छठा शतक लगाया। उन्होंने जडेजा के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए 195 रनों की नाबाद साझेदारी की। इसी वजह से अब भारत काफी मजबूत स्थिति में है। पहले दिन स्टंप्स के समय रवींद्र जडेजा 86 और रविचंद्रन अश्विन 102 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। भारतीय टीम को सिर्फ 14 रन के स्कोर पर ही पहला झटका लग गया। सलामी बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा 19 गेंद पर 6 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद तीसरे नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए युवा बल्लेबाज शुभमन गिल बिना खाता खोले आउट हो गए। विराट कोहली भी इस मैच में फ्लॉप रहे और 6 गेंद पर 6 रन बनाकर आउट हो गए। इस तरह टीम इंडिया ने महज 34 रन तक ही 3 विकेट गंवा दिए।
हालांकि एक छोर पर युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल टिके रहे। उन्होंने ऋषभ पंत के साथ मिलकर पारी को संभाला। जायसवाल और पंत के बीच चौथे विकेट के लिए बेहतरीन साझेदारी हुई और यह दोनों बल्लेबाज स्कोर को 96 तक लेकर गए। हालांकि इसके बाद पंत भी आउट हो गए। उन्होंने 52 गेंद पर 39 रन बनाए। केएल राहुल भी कुछ खास नहीं कर पाए और 16 रन बनाकर आउट हो गए।
रविचंद्रन अश्विन और जडेजा ने मिलकर की रिकॉर्ड साझेदारी
ऐसा लगा कि भारतीय पारी जल्द ही सिमट जाएगी लेकिन निचले क्रम में अश्विन और जडेजा ने पारी को संभाल लिया। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने काफी तेज बल्लेबाजी की। अश्विन ने 108 गेंद पर 10 चौके और 2 छक्के की मदद से अपना शतक पूरा किया। यह उनके करियर का सबसे तेज टेस्ट शतक है। इससे पहले उन्होंने दूसरा सबसे तेज टेस्ट अर्धशतक लगाने का भी रिकॉर्ड बनाया था। इसके अलावा सातवें विकेट के लिए अभी तक यह दोनों बल्लेबाज सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड भी बना चुके हैं। इससे पहले यशस्वी जायसवाल ने टॉप ऑर्डर में शानदार बल्लेबाजी की थी। उन्होंने 118 गेंद पर 9 चौके की मदद से 56 रन बनाए थे। बांग्लादेश की तरफ से अभी तक हसन महमूद ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए हैं।