R Ashwin And Ravindra Jadeja Partnership Chennai Test : भारत और बांग्लादेश के बीच चेन्नई टेस्ट मैच में रविचंद्रन अश्विन का एक अलग अंदाज देखने को मिला है। उन्होंने काफी धुआंधार बल्लेबाजी की। टीम इंडिया एक वक्त काफी मुश्किल में थी और 200 रन बनाना भी मुश्किल लग रहा था। हालांकि जडेजा और अश्विन की साझेदारी ने भारत का स्कोर 300 के पार पहुंचा दिया। इस दौरान रविचंद्रन अश्विन और जडेजा दोनों ने शानदार अर्धशतक लगाया।
दरअसल टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया ने एक समय 144 रन तक ही 6 विकेट गंवा दिए थे। ऐसा लगा कि भारतीय पारी जल्द ही सिमट जाएगी। लेकिन इसके बाद रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा ने आक्रामक अंदाज में बैटिंग की। इन दोनों खिलाड़ियों ने बांग्लादेश के बल्लेबाजों को सेट होने का मौका ही नहीं दिया। अश्विन ने इस दौरान बेहतरीन अर्धशतक लगाया। यह टेस्ट क्रिकेट में उनका 15वां अर्धशतक था और रवींद्र जडेजा ने अपने टेस्ट करियर का 21वां अर्धशतक लगाया। अश्विन ने टेस्ट में दूसरा सबसे तेज अर्धशतक भी लगाया। उन्होंने मात्र 58 गेंद पर अर्धशतक लगा दिया।
अश्विन और जडेजा ने सबसे बड़ी साझेदारी का बनाया रिकॉर्ड
इसके अलावा अश्विन और जडेजा ने बांग्लादेश के खिलाफ सातवें विकेट के लिए भारत की तरफ से सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड भी बनाया। इन दोनों की जोड़ी ने 150 से ज्यादा रनों की साझेदारी की। इसके अलावा सातवें विकेट से नीचे भी बांग्लादेश के खिलाफ भारत की यह अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले जहीर खान और सचिन तेंदुलकर ने 2004 में 10वें विकेट के लिए 133 रनों की साझेदारी की थी। हालांकि अब अश्विन और जडेजा ने उनका यह रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
आपको बता दें कि टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। भारतीय टीम को सिर्फ 14 रन के स्कोर पर ही पहला झटका लग गया। टीम इंडिया ने महज 34 रन तक ही 3 विकेट गंवा दिए थे और इसके बाद 144 रन तक कुल मिलाकर 6 खिलाड़ी पवेलियन लौट गए थे। हालांकि अश्विन और जडेजा ने मिलकर टीम को मुश्किल से निकाल लिया।