Ashwin clarified about his father's statement: रविचंद्रन अश्विन के संन्यास के बाद से ही उनके पिता का एक बयान काफी चर्चा में है। उनके पिता ने बयान देते हुए कहा था कि अश्विन को संन्यास लेने के लिए मजबूर किया गया था। CNN 18 से बातचीत में अश्विन के पिता द्वारा कही गयी ये बात मीडिया ने काफी जोरशोर से चलाई है। अब अश्विन ने खुद इस मामले में दखल दिया है और उन्होंने अपने पिता के बयान को लेकर भी सफाई दी है। अश्विन ने अपने पिता को लेकर मीडिया से एक खास अपील भी की है।
मेरे पिता को माफ करिए और शांत से रहने दीजिए- रविचंद्रन अश्विन
अश्विन के पिता के बयान को लगातार शेयर किया जा रहा है और अब एक्स पर अश्विन ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। टेलीविजन एंकर और खेल कमेंटेटर सुमंत रमन ने अश्विन के पिता के बयान का वीडियो शेयर करते हुए अश्विन को मजबूर किए जाने वाली बात अपने पोस्ट में लिखी थी। इसी पर प्रतिक्रिया देते हुए अश्विन ने सफाई भी दे दी है।
अश्विन ने लिखा, "मेरे पिता मीडिया द्वारा ट्रेंड किए हुए नहीं है, क्या बात हो गई? मैंने कभी नहीं सोचा था कि आप भी पिता के बयान वाले नई परंपरा को फॉलो करेंगे। आप सभी से निवेदन है कि उन्हें माफ करिए और शांति से रहने दीजिए।"
अश्विन के पिता ने क्या कहा था?
अश्विन के पिता ने बातचीत करते हुए कहा था कि उन्हें भी अश्विन के संन्यास के बारे में आखिरी मिनट में पता चला। उनके पिता ने ये भी कहा कि अश्विन के दिमाग में क्या चल रहा था, ये उन्हें नहीं पता।
दिग्गज स्पिनर ने पिता ने कहा था, "संन्यास लेना उनका (अश्विन की) फैसला था, मैं इसमें दखल नहीं दे सकता, लेकिन जिस तरह से उन्होंने यह फैसला लिया, उसके कई कारण हो सकते हैं। केवल अश्विन ही सच्चाई जानते हैं। शायद अपमान के कारण ऐसा हुआ हो।"
अश्विन के पिता द्वारा कही गई अपमान वाली बात को ही मीडिया ने प्रमुखता से छापना शुरू कर दिया और इसी कारण उनके पिता का बयान भी काफी वायरल हो गया। अब अश्विन की सफाई से शायद थोड़ा अंतर आए।