Ravichandran Ashwin criticized indigo airlines: भारतीय क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन ने इंडिगो एयरलाइंंस के खिलाफ नाराजगी दिखाई है। उनका कहना है कि इंडिगो एयरलाइंस यात्रियों की सुविधा को लेकर काफी लापरवाही बरत रहा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर इंडिगो एयरलाइंस की यात्रा का अपना अनुभव शेयर करते हुए बताया कि इंडिगो एयरलाइंस यात्रियों द्वारा पहले से बुक की गई सीटों की अनदेखी कर रही है, जिसके कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
अश्विन ने एयरलाइन पर कड़ी टिप्पणी करते हुए अपने अनुभव को धोखाधड़ी बताया है। यात्रा अनुभव को लेकर अश्विन के अंदर काफी गुस्सा है। आर अश्विन से पहले क्रिकेट के दिग्गज कमेंटेटर हर्षा भोगले ने एयरलाइंस की इस लापरवाही को महसूस किया था। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की शिकायत भी की थी।
अश्विन ने सोशल मीडिया पर बताई समस्या
भारतीय क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन ने हर्षा भोगले की पोस्ट को री पोस्ट करते हुए एक्स पर लिखा,
"यह समस्या अब इंडिगो एयरलाइंस के साथ आम बात होती जा रही है। इंडिगो एयरलाइंस में यात्रा करने का मेरा अनुभव बेहद खराब था। थर्ड पार्टी बुकिंग प्लेटफॉर्म से बुकिंग करने के बाद एयरलाइन ने मेरी बुक की गई सीट किसी और को दे दी। मुझे नहीं पता यह लापरवाही या घोटाला है या नहीं! लेकिन इस घटना का जिम्मेदार कौन है। उन पर भरोसा करने का कोई मतलब नहीं है। अगर आप पैसे भी देते हैं, तो भी यह जरूरी नहीं है कि आपको अपनी बुक की गई सीट मिलेगी।
हर्षा भोगले ने भी इंडिगो एयरलाइंस पर जताया था गुस्सा
कुछ दिन पहले ही मशहूर क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले ने भी इंडिगो एयरलाइंस पर अपनी नाराजगी जाहिर की थी। उन्होंने एक घटना का जिक्र करते हुए सोशल मीडिया एक्स पर बताया,
उनकी फ्लाइट में एक बुजुर्ग दंपत्ति को उनकी बुक की गई सीटों से हटा दिया गया, जबकि उन्होंने उन सीटों के लिए पहले ही भुगतान कर दिया था। बुजुर्ग दंपत्ति ने चौथी पंक्ति में सीटें बुक कराई थीं, जिससे उन्हें ज्यादा चलना न पड़े, लेकिन बिना किसी सूचना के उनकी सीट बदलकर 19वीं पंक्ति कर दी गई। अचानक इस बदलाव के कारण बुजुर्ग दंपत्ति को दिक्कत का सामना करना पड़ा था। 19वीं पंक्ति की संकरे गलियारे में चलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इंडिगो एयरलाइंस की तरफ से इस प्रकार की लापरवाही बेहद शर्मनाक है।