"...उनका सपना कप्तान के तौर पर IPL ट्रॉफी जीतना है" - अश्विन को लेकर साथी खिलाड़ी का बड़ा खुलासा; लीडरशिप का किया जिक्र

Rajasthan Royals v Mumbai Indians - Source: Getty
रविचंद्रन अश्विन राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा हैं

Ravichandran Ashwin leadership: तमिलनाडु प्रीमियर लीग के हालिया सीजन में भारत के दिग्गज रविचंद्रन अश्विन भी खेलते नजर आए और उन्होंने अपने प्रदर्शन के साथ-साथ कप्तानी से भी सभी को प्रभावित किया। उनकी कप्तानी में ही डिंडीगुल ड्रैगन्स ने 2024 सीजन का खिताब अपने नाम किया। इस बीच तमिलनाडु के बल्लेबाज बाबा इंद्रजीत ने अश्विन की अविश्वसनीय लीडरशिप के लिए जमकर तारीफ की है। इंद्रजीत भी डिंडीगुल ड्रैगन्स टीम का हिस्सा थे और उन्होंने भी पूरे सीजन काफी अच्छा प्रदर्शन किया।

रविचंद्रन अश्विन ने तमिलनाडु प्रीमियर लीग में इस बार अपनी गेंदबाजी से ज्यादा बल्लेबाजी और कप्तानी को लेकर चर्चा बटोरी। टूर्नामेंट में वह पांचवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। उन्होंने प्लेऑफ में अपनी शानदार क्लास दिखाई और टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए लगातार तीन अर्धशतक भी जड़े, जिससे उनकी टीम को मुकाबलों को जीतने में परेशानी नहीं हुई। उन्होंने 9 पारियों में 36 की औसत और 151.80 के स्ट्राइक रेट से 252 रन बनाए।

बाबा इंद्रजीत ने रविचंद्रन अश्विन के आईपीएल जीतने के सपने का किया खुलासा

Cricket.com के साथ इंटरव्यू में, बाबा इंद्रजीत ने रविचंद्रन अश्विन के नेतृत्व की सराहना की और यह भी बताया कि इस दिग्गज खिलाड़ी का सपना कप्तान के तौर पर आईपीएल ट्रॉफी जीतना है। उन्होंने कहा,

"निश्चित रूप से हर कोई उन्हें एक कप्तान के रूप में देखेगा, उनकी क्रिकेट की समझ बहुत अच्छी है। वह हमेशा बल्लेबाज या गेंदबाज से एक कदम आगे रहने के बारे में सोचते हैं। उनके पास नेतृत्व के सभी गुण हैं, मुझे लगता है कि उनका सपना एक कप्तान के रूप में आईपीएल ट्रॉफी जीतने का है।"

आईपीएल में कप्तान के रूप में रविचंद्रन अश्विन को नहीं मिली ज्यादा सफलता

बता दें कि रविचंद्रन अश्विन को आईपीएल में भी कप्तानी का मौका मिल चुका है और उन्होंने पूरे दो सीजन ऐसा किया। अश्विन को 2018 में पंजाब किंग्स ने अपने साथ जोड़ा था और फिर उन्हें अगले दो सीजन के लिए कमान भी सौंप दी। हालांकि, उनके नेतृत्व में टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा और पंजाब किंग्स दो सीजन में खेलते हुए 28 में से 12 मुकाबले ही जीत पाई, साथ ही एक भी बार प्लेऑफ में नहीं पहुंची। इसी वजह से अश्विन को बाद में कप्तानी से हटा दिया गया था। हालांकि, अब उन्होंने फिर से अपनी लीडरशिप क्वालिटी साबित की है और देखना होगा कि क्या कोई टीम आगामी आईपीएल सीजन के लिए उन पर कप्तान के रूप में दांव लगाना चाहेगी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications