रविचंद्रन अश्विन ने की विराट कोहली की बराबरी, सचिन तेंदुलकर का भी तोड़ेंगे रिकॉर्ड?

रविचंद्रन अश्विन ने की विराट कोहली की बराबरी (Image Credit: BCCI.TV)
रविचंद्रन अश्विन ने की विराट कोहली की बराबरी (Image Credit: BCCI.TV)

R Ashwin Equals Virat Kohli Record: टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई में पहला टेस्ट मैच एकतरफा अंदाज में जीता। नए कोच गौतम गंभीर की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने मेहमानों को 280 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। चेन्नई टेस्ट में लोकल बॉय रविचंद्रन अश्विन ने ऑलराउंड प्रदर्शन किया। पहली पारी में शानदार शतक, उसके बाद उन्होंने बांग्लादेशी बैटिंग लाइनअप की कमर भी तोड़ दी। 113 रनों की महत्वपूर्ण शतकीय पारी और 6 विकेट लेने वाले इस खिलाड़ी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। घरेलू मैदान पर अश्विन ने लगातार दूसरा प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीता है।

चेन्नई टेस्ट में रविचंद्रन अश्विन ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है। वो छठे भारतीय बन गए हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 10 प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया है। इस दिग्गज ऑलराउंडर के नाम अब 110 टेस्ट मैचों में 10 प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दर्ज हो गया है। अश्विन ने पूर्व दिग्गज भारतीय खिलाड़ी अनिल कुंबले के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। कुंबले ने 132 टेस्ट मैचों में 10 प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार जीता था।

अश्विन ने विराट-जडेजा के रिकॉर्ड की बराबरी की

इस लिस्ट में फिलहाल मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का नाम पहले स्थान पर है। सचिन ने 200 टेस्ट मैचों में 14 बार यह अवॉर्ड अपने नाम किया था। उनके पीछे दूसरे नंबर पर राहुल द्रविड़ हैं, जिन्होंने 163 टेस्ट मैचों में 11 बार यह सम्मान अपने नाम किया। वहीं, रवींद्र जडेजा (73 टेस्ट) और विराट कोहली (114 टेस्ट) में 10-10 बार प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए हैं। रवि अश्विन के पास अभी काफी मौके हैं, जिससे वो सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को भी तोड़ सकते हैं। वो राहुल द्रविड़ के रिकॉर्ड की बराबरी से मात्र 1 कदम दूर हैं।

इसके अलावा अश्विन ने किसी भी भारतीय गेंदबाज द्वारा पहली पारी में विकेट नहीं लेने के बाद दूसरी पारी में छह या उससे ज्यादा विकेट लेने का काम दूसरी बार किया है। रविचंद्रन अश्विन ने इससे पहले 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच की दूसरी पारी में ऐसा कारनामा किया था। वेंकटेश प्रसाद एकमात्र ऐसे गेंदबाज हैं, जो अश्विन से पहले यह रिकॉर्ड बना चुके हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now