Ravichandran Ashwin Special Advice to Virat Kohli: सूर्यकुमार यादव की कप्तानी टीम इंडिया ने शानदार कप्तानी करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज को 4-1 से जीतने में सफलता हासिल की। अब टीम इंडिया आगामी वनडे सीरीज में भी इंग्लैंड को पटखनी देना चाहेगी। सीरीज के आगाज से पहले पूर्व भारतीय गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने विराट कोहली को अपनी लय हासिल करने के लिए अहम सलाह दी है। उनका मानना है कि कोहली को इंग्लैंड के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाने के बजाय अपनी ताकत के अनुसार खेलना चाहिए।
मालूम हो कि हेड कोच गौतम गंभीर ने हमेशा से ही भारत को व्हाइट बॉल क्रिकेट में आक्रामक तरीके से खेलने के लिए प्रेरित किया है। कोहली ने वनडे फॉर्मेट में तेज गति से रन बनाते हुए टीम इंडिया को अब तक कई मैच जिताए हैं। हालांकि, पिछले कुछ समय से कोहली का बल्ला रेड बॉल क्रिकेट के साथ-साथ वनडे में भी शांत रहा है।
अश्विन ने विराट कोहली को दी अहम सलाह
वनडे फॉर्मेट में कोहली के दृष्टिकोण के बारे में बात करते हुए, अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा,
"विराट को अपनी ताकत के हिसाब से खेलना होगा और अगर वह अपनी फॉर्म वापस पा लेते हैं, तो भारतीय क्रिकेट टीम के लिए इससे बढ़िया कुछ नहीं हो सकता। उन्हें अपना खेल बिल्कुल भी बदलने की जरूरत नहीं है। ईमानदारी से कहूं तो वनडे में इतनी जल्दी क्या है? 50 ओवर के प्रारूप में वही करना महत्वपूर्ण है जो सही हो।"
अश्विन ने आगे कहा,
"यह समझना महत्वपूर्ण है कि विराट वही भूमिका निभाएंगे जो हार्दिक और रिंकू ने टी-20 में निभाई थी। टॉप पर आक्रामक बल्लेबाजी और अंत में फिनिशिंग के बीच अहम भूमिका कौन निभाएगा? विराट।"
गौरतलब हो कि भारत और इंग्लैंड के बीच 3 वनडे सीरीज का पहला मैच 6 फरवरी को खेला जाएगा, जो कि नागपुर में आयोजित होगा। इस सीरीज के समापन के बाद, टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हिंसा लेगी जिसकी शुरुआत 19 फरवरी से होगी।
चैंपियंस ट्रॉफी जैसे बड़े इवेंट के शुरू होने से पहले विराट कोहली का फॉर्म में वापस आना बहुत जरूरी है, क्योंकि अगर उनके बल्ले से रन नहीं निकले तो टीम इंडिया का चैंपियन बनने का सपना टूट सकता है।