Ravichandran Ashwin Records: वर्तमान में भारत और न्यूजीलैंड के बीच हो रही टेस्ट सीरीज में मेजबानों का प्रदर्शन काफी खराब रहा है। भारतीय टीम को अब तक खेले दोनों मैचों में मुंह की खानी पड़ी है। न्यूजीलैंड ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। दोनों टीमों के बीच अब इस सीरीज का अंतिम और तीसरा टेस्ट मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसकी शुरुआत 1 नवंबर से होगी। आगामी टेस्ट मुकाबले में रविचंद्रन अश्विन के पास इतिहास रचने का बड़ा मौका होगा।
रविचंद्रन अश्विन के पास होगा अनिल कुंबले को पछाड़ने का मौका
दरअसल, रविचंद्रन अश्विन को वानखेड़े स्टेडियम में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाला गेंदबाज बनने के लिए सिर्फ 1 विकेट और चाहिए। दाएं हाथ के दिग्गज स्पिनर न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले तीसरे मुकाबले में आसानी से इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर सकते हैं। वानखेड़े स्टेडियम में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड संयुक्त रूप से अश्विन और अनिल कुंबले के नाम दर्ज है। दोनों ने इस ऐतिहासिक स्टेडियम में 38-38 विकेट लिए हैं। अश्विन को कुंबले से आगे निकलने के लिए सिर्फ एक विकेट हासिल करना होगा। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर कपिल देव हैं, उन्होंने वानखेड़े स्टेडियम में 28 विकेट चटकाए।
गौरतलब हो कि न्यूजीलैंड के खिलाफ हो रही सीरीज में अश्विन अब तक अपने रंग में नजर नहीं आए हैं। वह सिर्फ 6 विकेट ही ले पाए हैं। बेंगलुरु टेस्ट में अश्विन के खाते में एक विकेट आया था। वहीं, पुणे टेस्ट में दाएं हाथ के इस स्पिनर ने 5 विकेट झटके थे। फैंस यही उम्मीद करेंगे कि आखिरी मुकाबले में जरूर अश्विन की फिरकी का जादू चलेगा और भारतीय टीम अपनी साख बचाने में कामयाब होगी।
न्यूजीलैंड ने भारत में जीती अपनी पहली टेस्ट सीरीज
सीरीज के पहले दोनों टेस्ट मैच जीतने के साथ टॉम लैथम एंड कंपनी सीरीज जीत चुकी है। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में न्यूजीलैंड ने भारत में अपनी पहली टेस्ट सीरीज जीती है। वहीं, भारतीय टीम 2012 के बाद अपनी घरेलू सरजमीं पर टेस्ट सीरीज हारी। भारत का अपने घर में लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट सीरीज (18) जीतने का रिकॉर्ड भी अब समाप्त हो गया है।