India vs New Zealand 2nd Test first session: भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड के बीच पुणे में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन के पहले सत्र में रविचंद्रन अश्विन का जलवा देखने को मिला। पहला सत्र समाप्त होने तक न्यूजीलैंड का स्कोर 92/2 है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेहमान टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 32 के स्कोर पर ही उनके कप्तान टॉम लैथम आउट हो गए। हालांकि, इसके बाद मेहमान टीम ने अच्छी वापसी की है। पहले सत्र में ही अश्विन ने 12 ओवर फेंक दिए हैं जिससे पता चलता है कि पिच में स्पिनर्स के लिए काफी कुछ है। आइए जानते हैं कैसा रहा है अब तक के सत्र का खेल।
सात ओवर के बाद ही हट गए तेज गेंदबाज
भारत ने मोहम्मद सिराज की जगह तेज गेंदबाज आकाशदीप को इस मैच में मौका दिया है। जसप्रीत बुमराह के साथ उन्होंने तेज गेंदबाजी की शुरुआत कराई। हालांकि, केवल सात ओवर के बाद ही तेज गेंदबाजों को हटा दिया गया। आकाशदीप ने केवल तीन ओवर ही डाले और 20 रन खर्च किए। आकाशदीप की जगह पर आठवें ओवर में ही अश्विन को आक्रमण पर लगा दिया गया था।
अश्विन ने कप्तान को निराश नहीं किया और पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर ही विपक्षी कप्तान को अपने जाल में फंसा लिया। टेस्ट क्रिकेट में 11वीं पारी में नौवीं बार ऐसा हुआ कि लैथम को अश्विन ने आउट किया। अश्विन के खिलाफ लैथम का औसत केवल 14.22 का ही है।
एक छोर पकड़कर जमे हैं कॉनवे
लैथम के आउट होने के बाद दूसरे सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने एक छोर पकड़ लिया। इस बीच विल यंग के साथ उन्होंने पारी आगे बढ़ाई। यंग काफी संभलकर खेलते दिखे, लेकिन अश्विन ने उन्हें भी अपने जाल में फंसाया। यंग और कॉनवे के बीच हुई 44 रनों की साझेदारी ने भारत को सोचने पर मजबूर कर दिया था। हालांकि, अश्विन ने उन्हें ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया।
कॉनवे अब भी 47 रन बनाकर नाबाद हैं। दूसरे छोर पर पिछले मैच के हीरो रहे रचिन रवींद्र हैं। भारत के लिए अश्विन के अलावा वाशिंगटन सुंदर ने भी काफी शानदार गेंदबाजी की है, लेकिन उन्हें अब तक सफलता नहीं मिली है।