रविचंद्रन अश्विन ने चुनी IPL की ऑल टाइम प्लेइंग 11, इन 4 विदेशी खिलाड़ियों को किया शामिल 

Photo Credit: X@CricCrazyJohns
Photo Credit: X@CricCrazyJohns

Ravichandran Ashwin All-time IPL playing 11: इन दिनों भारत में आईपीएल को लेकर काफी चर्चा हो रही है। फ्रेंचाइजी आईपीएल 2025 से पहले होने वाले मेगा ऑक्शन को लेकर अपनी रणनीति बनाने में व्यस्त हैं। वहीं, फैंस को इंतजार है कि इस बार ऑक्शन से पहले कौन-कौन से खिलाड़ी रिलीज और रिटेन होंगे। इस बीच टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने आईपीएल की अपनी ऑल टाइम 11 चुनी है, जिसका कप्तान उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार खिलाड़ी एमएस धोनी को बनाया है।

Ad

रविचंद्रन अश्विन ने चुनी IPL की ऑल टाइम प्लेइंग XI

रविचंद्रन अश्विन भी ऑक्शन से पहले आईपीएल के नियमों को लेकर अपनी राय रखते नजर आ रहे हैं। हाल ही में वह यूट्यूब पर चीकी-चीका शो में शामिल हुए हैं। शो में अश्विन ने आईपीएल से जुड़े कई अहम मुद्दों पर बात की और इस दौरान उन्होंने अपनी इस लीग की ऑल टाइम प्लेइंग 11 का भी खुलासा किया।

दाएं हाथ के इस स्पिनर ने रोहित शर्मा और विराट कोहली को सलामी जोड़ी के तौर पर चुना है। वहीं, सुरेश रैना को 3 नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए रखा है। उनके अलावा मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने के लिए अश्विन ने सूर्यकुमार यादव के साथ एबी डिविलियर्स को टीम में जगह दी है। एमएस धोनी को उन्होंने अपनी टीम का कप्तान नियुक्त किया है।

स्पिनर्स के तौर पर अश्विन ने केकेआर के धाकड़ ऑलराउंडर सुनील नरेन और अफगानिस्तान के स्टार ऑलराउंडर राशिद खान को शामिल किया है। वहीं, तेज गेंदबाजों के रूप में उन्होंने भुवनेश्वर कुमार, लसिथ मलिंगा और जसप्रीत बुमराह को अपनी प्लेइंग 11 का हिस्सा बनाया है।

Ad

रविचंद्रन अश्विन की चुनी IPL की ऑल टाइम प्लेइंग 11

रोहित शर्मा, विराट कोहली, सुरेश रैना, सूर्यकुमार यादव, एबी डिविलियर्स, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), सुनील नरेन, राशिद खान, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, लसिथ मलिंगा

इम्पैक्ट प्लेयर नियम को अश्विन ने युवा खिलाड़ियों के लिए बताया 'फायदेमंद'

रविचंद्रन अश्विन आईपीएल के इम्पैक्ट प्लेयर नियम को उभरते हुए खिलाड़ियों के लिए बढ़िया मानते हैं। उन्होंने कहा कि इसकी वजह से ध्रुव जुरेल जैसे खिलाड़ियों को भी खेलने का मौका मिल पाता है। अश्विन नहीं चाहते कि इस नियम को खत्म किया जाए।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications