3 बड़े खिलाड़ी जिन्हें राजस्थान रॉयल्स को IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले मजबूरी में करना पड़ सकता है रिलीज

Rajasthan Royals v Mumbai Indians - Source: Getty
आर अश्विन को रिलीज किया जा सकता है

3 big players RR may have to release: आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स ने पहले चरण में बेहतरीन खेल दिखाया था और उसी के दम पर प्लेऑफ तक पहुंचने में टीम कामयाब रही थी। हालांकि, राजस्थान को क्वालीफायर 2 में सनराइजर्स हैदराबाद ने हराकर बाहर का रास्ता दिखाया था। आरआर ने जिस तरह का प्रदर्शन किया था, उसके पीछे उनके संतुलित स्क्वाड का अहम योगदान रहा था। इस टीम के पास सभी विभाग में कई ऐसे खिलाड़ी मौजूद हैं, जो अपने दम पर मैच जिताने का माद्दा रखते हैं। हालांकि, आईपीएल के 18वें सीजन से पहले मेगा ऑक्शन होने के कारण राजस्थान रॉयल्स को भी अपने कुछ ही खिलाड़ियों को रिटेन करने का मौका होगा।

Ad

सीमित खिलाड़ियों को रिटेन कर पाने की स्थिति में आरआर को अपने कुछ बड़े खिलाड़ियों को रिलीज भी करना होगा, फिर उन्हें टीम भले ही दोबारा मेगा ऑक्शन में खरीद ले। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 बड़े खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं, जिन्हें राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले मजबूरी में रिलीज करना पड़ सकता है।

3. शिमरोन हेटमायर

मध्यक्रम में अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए मशहूर शिमरोन हेटमायर पिछले कुछ सीजन से लगातार राजस्थान रॉयल्स के लिए नियमित रूप से खेल रहे हैं। हालांकि, पिछले सीजन उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था और वह 12 मैच में सिर्फ 113 रन ही बना पाए थे। इस दौरान उनका औसत 22.60 का और स्ट्राइक रेट 163.76 का रहा था। हालांकि, हेटमायर को एक सीजन के खराब प्रदर्शन से कम नहीं आंका जा सकता है लेकिन राजस्थान रॉयल्स के बेहतर विदेशी विकल्प मौजूद हैं। इसी वजह से टीम को हेटमायर को रिलीज करना पड़ सकता है।

2. प्रसिद्ध कृष्णा

तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा आईपीएल 2024 का सीजन चोटिल होने के कारण नहीं खेल पाए थे। उनके साथ काफी समय से फिटनेस की समस्या रही है। राजस्थान रॉयल्स के पास आवेश खान और संदीप शर्मा के रूप में दो अन्य भारतीय विकल्प भी मौजूद हैं। ऐसे में अगर आरआर ने इन दो तेज गेंदबाजों में से किसी को रिटेन करने का विचार किया तो फिर प्रसिद्ध को रिलीज किया जा सकता है।

1. रविचंद्रन अश्विन

अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को क्रिकेट के सबसे जानकारी वाला खिलाड़ी माना जाता है। हाल के समय में अश्विन टी20 फॉर्मेट में गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में कहर बरपा रहे हैं और इसकी झलक टीएनपीएल 2024 में देखने को मिली। हालांकि, आरआर के पास कई अच्छे भारतीय विकल्प रिटेन करने को मौजूद हैं, जिसमें लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल का नाम भी शामिल हैं। इसी कारण से राजस्थान को अपने स्क्वाड से इस दिग्गज गेंदबाज को रिलीज करना पड़ सकता है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications