R. Ashwin and Prithi Narayanan love story: भारतीय क्रिकेटर्स की लव स्टोरी अक्सर सुर्खियों में रहती हैं, किक्रेटर्स को भी प्यार को पाने के लिए काफी पापड़ बेलने पड़े हैं। किसी ने अपने बचपन के प्यार से शादी की तो किसी को अपनी शादी के बाद सच्चा प्यार नसीब हुआ। इसी कड़ी में हम आपको भारतीय क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन की लवस्टोरी के बारे में बताएंगे, इस क्रिकेटर ने अपने प्यार के आगे क्रिकेट को पहले रखा। अश्विन की एक शर्त थी कि टीम इंडिया में सेलेक्शन के बाद ही शादी करेंगे। आज आपको आर अश्विन की दिलचस्प की लव स्टोरी के किस्सों के बारे में बताएंगे।बचपन से ही एक- दूसरे को जानते थे...बता दें कि अश्विन और प्रीति स्कूल टाइम से एक साथ हैं, और एक ही क्लास में पढ़ते थे। प्रीति को पहली बार देखते ही अश्विन को प्यार हो गया था। लेकिन इस बात का जिक्र अश्विन ने प्रीति से कभी नहीं किया। स्कूल पूरा होने के बाद दोनों ने अलग-अलग कॉलेज से इंजीनियरिंग की। स्कूल के बाद भी दोनों एक दूसरे से मिलते रहते थे। दोनों के बीच दोस्ती जैसा ही रिश्ता था, लेकिन प्रीति भी अश्विन को मन ही मन चाहने लगी थीं लेकिन कभी जताया नहीं था। इसके बाद अश्विन का सारा ध्यान अपने खेल पर चला गया और फिर दोनों अपने-अपने करियर में बिजी हो गए।शानदार प्रदर्शन के चलते अश्विन को आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम से खेलने का मौका मिला। प्रीति उस समय सीएसके के लिए सोशल मीडिया हैंडल करने का काम करती थीं। इसी वजह से एक बार फिर से अश्विन और प्रीति की मुलाकात हुई और इस बार अश्विन ने प्रीति से अपने दिल की बात भी कह दी। View this post on Instagram Instagram Postटीम इंडिया में सेलेक्शन के बाद की शादीघरवालों को भी इन दोनों के रिश्ते से कोई एतराज नहीं था लेकिन अश्विन ने अपने रिश्ते को काफी वक्त तक मीडिया से दूर रखा क्योंकि उस समय वो टीम इंडिया में सेलेक्शन के लिए अपना फोकस पूरा क्रिकेट पर रखना चाहते थे। प्रीति ने भी अश्विन की बात का पूरा सम्मान किया और उन्हें हर तरह से सपोर्ट किया। टीम इंडिया में सेलेक्शन के बाद ही इन्होंने शादी का फैसला किया और फिर घरवालों की मर्जी से 13 नवंबर 2011 को प्रीति नारायण से शादी कर ली। अश्विन और प्रीति की दो प्यारी सी बेटियां हैं। हाल ही में भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैच सीरीज के पहले मुकाबले में अश्विन ने शानदार प्रदर्शन किया और भारत की जीत में अहम योगदान दिया। इस दौरान उनका परिवार भी स्टेडियम में मौजूद था।