4 भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने एक टेस्ट में शतक बनाने और 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा किया 

Neeraj
रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन एवं शुभमन गिल
रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन एवं शुभमन गिल

4 Indian Players hit century and take 5 Wickets in Same Test: टेस्ट फॉर्मेट को क्रिकेट का सबसे मुश्किल फॉर्मेट माना जाता है और इसी के जरिए खिलाड़ियों के प्रदर्शन में निखार आता है। हर टेस्ट मैच के दौरान कई रोचक रिकॉर्ड्स बनते हैं। ऐसा ही एक रिकॉर्ड भारत और बांग्लादेश के बीच चेन्नई में खेले गए टेस्ट मैच के दौरान रविचंद्रन अश्विन ने बनाया। दरअसल, इस मुकाबले में अश्विन ने शतक लगाने के साथ-साथ पांच विकेट हॉल भी हासिल किया। टेस्ट क्रिकेट में अश्विन ने ये कारनामा चौथी बार किया है।

एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा बार शतक लगाने और एक पारी में पांच विकेट हॉल लेने वाले खिलाड़ी इयान बॉथम हैं, जिन्होंने इस मुकाम को पांच बार हासिल किया। इस आर्टिकल में हम उन 4 भारतीय खिलाड़ियों का जिक्र करेंगे, जिन्होंने एक ही टेस्ट में शतक लगाया और 5 विकेट लिए।

1. वीनू मांकड़ (बनाम इंग्लैंड, 1952)

भारतीय टीम की ओर से इस अद्भुत कारनामे को सबसे पहले वीनू मांकड़ ने किया, जिनका टेस्ट करियर 44 मैचों का रहा। 1952 में लॉर्ड्स में इंग्लैंड के विरुद्ध खेले टेस्ट में वीनू ने शानदार प्रदर्शन किया। टीम इंडिया की पहली पारी में वीनू 74 रन बनाने में सफल रहे थे। गेंदबाजी में उन्होंने इंग्लैंड की पहली पारी में 5 विकेट अपने नाम किए थे। दूसरी पारी में वीनू ने 184 रन की बेहतरीन पारी खेली। हालांकि, इसके बावजूद टीम इंडिया को मैच में 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।

2. पॉली उमरीगर (बनाम वेस्टइंडीज, 1962)

1962 में भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज का दौरा किया था। दोनों देशों के बीच चौथा टेस्ट मैच पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला गया था, जिसमें पॉली उमरीगर ने शतक जड़ने के साथ एक पारी में 5 विकेट भी झटके। उमरीगर ने विंडीज की पहली पारी में 107 रन खर्च करके 5 विकेट चटकाए। वहीं, मैच की दोनों पारियों में उन्होंने क्रमश: 65, 172* रन बनाए। इस मुकाबले को वेस्टइंडीज ने 7 विकेट से जीता था।

3. रविचंद्रन अश्विन ( बनाम वेस्टइंडीज 2011 एवं 2016, बनाम इंग्लैंड 2021, बनाम बांग्लादेश 2024)

रविचंद्रन अश्विन गेंदबाजी के दौरान
रविचंद्रन अश्विन गेंदबाजी के दौरान

एक टेस्ट में शतकीय पारी खेलने के साथ एक पारी में 5 विकेट हॉल लेने वाले का रिकॉर्ड रविचंद्रन अश्विन चार बार अपने नाम कर चुके हैं। पहली बार अश्विन ने ये उपलब्धि 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ हासिल की थी। मुंबई में खेले गए इस मुकाबले में अश्विन ने विंडीज की पहली पारी में 156 रन देकर 5 विकेट लेने में सफलता हासिल की थी और फिर टीम इंडिया की पहली पारी के दौरान शतकीय (103) पारी खेली थी। दोनों टीमों के बीच खेला गया ये मैच ड्रा हुआ था।

वेस्टइंडीज के विरुद्ध अश्विन ने ये कारनामा 2016 में फिर दोहराया था। एंटीगुआ में हुए इस मैच में भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए अपनी एकमात्र पारी 566/8 रन पर घोषित कर दी थी। इसके बाद वेस्टइंडीज ने अपनी दोनों पारियों में क्रमश: 243, 241 रन ही बना पाई थी। मेजबानों की दूसरी पारी में अश्विन ने 7 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था।

2021 में चेन्नई में खेले गए टेस्ट मैच में मेन इन ब्लू ने इंग्लैंड को 317 रन से धूल चटाई थी। इसमें रविचंद्रन अश्विन का अहम योगदान रहा था। अश्विन ने मैच में दोनों पारियों में क्रमश: 5, 3 विकेट हासिल किए थे और भारत की पहली पारी में उन्होंने 106 रन बनाए थे।

अश्विन ने चौथी बार इस रिकॉर्ड को 2024 में बांग्लादेश के विरुद्ध खेलते हुए अपने नाम किया। चेन्नई में हुए इस टेस्ट की भारत की दूसरी पारी में उन्होंने 113 रन की बेहतरीन पारी खेली थी। वहीं, गेंदबाजी में अश्विन ने बांग्लादेश की दूसरी पारी में 6 विकेट झटके थे।

4. रवींद्र जडेजा (बनाम श्रीलंका 2022, बनाम इंग्लैंड 2024)

रवींद्र जडेजा प्रैक्टिस सेशन के दौरान
रवींद्र जडेजा प्रैक्टिस सेशन के दौरान

बाएं हाथ के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने भी अपने टेस्ट करियर में दो बार इस उपलब्धि को हासिल किया है। 2022 में मोहाली में श्रीलंका के खिलाफ मैच में जडेजा ने 175 रन की जबरदस्त पारी खेली थी। वहीं, श्रीलंका की पहली पारी में उन्होंने 5 विकेट हॉल लिया था। इस मैच को भारत ने एक पारी और 222 रन से जीता था। जडेजा ने मैच में कुल 9 विकेट झटके थे।

2024 में इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में खेले गए टेस्ट में एक बार फिर जडेजा ने अपनी उपयोगिता साबित की थी और शतकीय पारी खेलने के साथ एक पारी में 5 बल्लेबाजों को अपना निशाना बनाया था। भारत की पहली पारी में जडेजा के बल्ले से 112 रन निकले थे। वहीं, इंग्लैंड की दूसरी पारी में वह 5 विकेट हॉल लेने में सफल रहे थे। इस मैच को भारतीय टीम ने 434 रन जीता था।

Quick Links

Edited by Neeraj
App download animated image Get the free App now