'अहमदाबाद टेस्ट की पिच को लेकर अब यह ड्रामा बंद हो जाना चाहिए'

अहमदाबाद में पिंक बॉल टेस्ट मैच की पिच को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं और एक बार फिर से ऐसा ही देखने को मिला। रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) से किसी इंग्लिस पत्रकार ने पिच के बारे में सवाल किया, इसके बाद अश्विन ने कहा कि इस बहस को अब यहीं खत्म करना चाहिए। अच्छी पिच क्या होती है? बल्लेबाजों को उस पर रन बनाने चाहिए थे।

पत्रकारों से बातचीत में इंग्लैंड के किसी पत्रकार ने अश्विन से पूछा कि क्या आपको लगता है पिच अच्छी थी? इस पर अश्विन ने भी अपने अंदाज में जवाब देते हुए कहा कि अच्छी पिच कौन सी होती है? बल्लेबाजों को इसके ऊपर रन बनाने चाहिए थे। उन्हें अच्छी बल्लेबाजी करनी चाहिए थी। निश्चित रूप से इसको लेकर कोई सवाल नहीं है। अच्छी पिच की परिभाषा क्या है? अश्विन ने यहाँ तक कह दिया कि पिच वाले ड्रामे को अब यही खत्म कर देना चाहिए।

रविचंद्रन अश्विन ने दिया युवराज के लिए बयान

पिच के बारे में बातें बंद करने की सलाह देने वाले रविचंद्रन अश्विन ने युवराज सिंह के उस ट्वीट के बारे में बात की जिसमें पिच के बारे में बात की गई थी। अश्विन ने कहा कि मुझे युवी पा के ट्वीट में कुछ भी गलत नहीं लगा। लोग वही खरीदते हैं, जो बेचा जाता है। अश्विन ने कहा कि मैं युवराज को अच्छी तरह जानता हूँ और उन्होंने कुछ गलत नहीं कहा है।

रवि अश्विन
रवि अश्विन

गौरतलब है कि जब से पिंक बॉल टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने जीत दर्ज की है, तब से पिच को लेकर चारों तरफ से सवाल खड़े हुए हैं। इंग्लैंड कभी कई पूर्व क्रिकेटरों ने पिच को लेकर बयानबाजी की और इसे खराब पिच बताया। हालांकि प्रज्ञान ओझा जैसे कई गेंदबाजों ने जवाब में सीम पिचों का उदाहरण देते हुए कहा कि उस ग्रीन पिचों या रन बनने वाली पिचों के बारे में कोई क्यों नहीं बोलता?

Quick Links

Edited by Naveen Sharma