Ravichandran Ashwin Statement on Virat Kohli-Babar Azam: भारतीय टीम के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने फैंस से विराट कोहली और बाबर आजम की तुलना ना करने का आग्रह किया है। दरअसल, बाबर आजम पिछले कुछ समय से अपनी करियर के बुरे दौर से गुजर रहे हैं और इंग्लैंड के खिलाफ हो रही टेस्ट सीरीज के बाकी मैचों से भी उन्हें टीम से ड्राप कर दिया गया है। इसी बीच फखर जमान अपने साथी खिलाड़ी का सपोर्ट करते नजर आए थे और उनका मानना था कि पीसीबी को इस खराब दौर में बाबर आजम का उसी तरह से सपोर्ट करना चाहिए था, जिस तरह से बीसीसीआई ने विराट कोहली का किया था, जब वो खराब फॉर्म से गुजरे थे।
वहीं, विराट और बाबर की तुलना पर बोलते हुए अश्विन ने कहा कि इन दोनों खिलाड़ियों का नाम एक बयान में नहीं लिया जाना चाहिए। अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए अश्विन ने कहा, 'इस बात में कोई शक नहीं है कि अगर बाबर को मौका मिलता, तो वो जरूर रन बनाते। कोहली और बाबर की तुलना को लेकर हो रही बहस खत्म होनी चाहिए।'
अश्विन ने आगे कहा कि कोहली पूरी तरह से अलग खिलाड़ी हैं। उनकी तुलना केवल जो रूट से की जा सकती है। बाबर एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं, लेकिन कोहली एकदम अलग हैं। विराट ने अलग-अलग जगहों, स्थितियों और दबाव में रन बनाए हैं, क्रिकेट की दुनिया में कोई भी उनके करीब नहीं आया है। मेरे मुताबिक सिर्फ जो रूट ही इस मामले में उनके करीब आए हैं।
टेस्ट फॉर्मेट में विराट कोहली और बाबर आजम के आंकड़ों पर एक नजर
विराट कोहली का दबदबा हमेशा से टेस्ट क्रिकेट में देखने को मिला है। उन्होंने अब तक खेले 115 टेस्ट में 48.89 की औसत से 8947 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 29 शतक और 30 अर्धशतक निकले हैं। दूसरी तरफ बाबर आजम ने अब तक खेले 55 मुकाबलों में 43.92 की औसत से 3997 रन बनाए हैं जिसमें 9 शतक और 26 अर्धशतक शामिल हैं। बाबर पिछली 18 टेस्ट पारियों में 50 रन के आंकड़े को भी नहीं छू सके हैं। इसी वजह से वो फैंस के निशाने पर बने हुए हैं।