रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket team) के खिलाफ पहले टेस्ट में हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) के रिकॉर्ड को तोड़ा और टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। अश्विन ने दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा कि यह उपलब्धि उनके लिए ज्यादा मायने नहीं रखती है। उन्होंने राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के शब्दों का जिक्र किया, जिन्होंने कहा कि रन या विकेट से ज्यादा खेलने की यादें मायने रखती हैं।
रविचंद्रन अश्विन अब टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में अनिल कुंबले (619) और कपिल देव (434) से पीछे हैं। अश्विन ने 80 टेस्ट में हरभजन सिंह का रिकॉर्ड तोड़ दिया। हरभजन सिंह ने 103 टेस्ट में यह आंकड़ा छुआ था।
मैच के बाद प्रसारणकर्ता स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में अश्विन ने कहा, 'मुझे कुछ विशेष महसूस नहीं हो रहा है। मुझे पता है कि यह कीर्तिमान हैं और लगातार इन पर नजर बनी रहेगी और यह शानदार है। राहुल भाई ने जब से जिम्मेदारी ली है, तब से लगातार कहते आए हैं कि आप 10 साल के समय में कितने भी विकेट ले लें या कितने भी रन बना लें, आप उसे याद नहीं रखेंगे। यादें मायने रखती हैं तो अगले तीन-चार साल में मुझे कुछ विशेष यादें चाहिए।'
हालांकि, रविचंद्रन अश्विन का प्रदर्शन भारतीय टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहा। मेहमान टीम ने रोमांचक मैच ड्रॉ कराया। रचिन रविंद्र और ऐजाज पटेल के बीच आखिरी विकेट के लिए 52 गेंदों की शानदार साझेदारी हुई।
मैं विवाद नहीं करना चाहता: अश्विन
मैच के बढ़ने के साथ कानपुर की पिच धीमी हो रही थी, लेकिन आखिरी दिन भी वह बल्लेबाजी के लिए अच्छी थी। इस बारे में पूछने पर अश्विन ने कोई विवाद नहीं करना चाहा और कीवी टीम के पुछल्ले बल्लेबाजों की तारीफ की।
अश्विन ने कहा, 'देखिए, मेरे ख्याल से पिचों के बारे में जब भी बात होगी और मैं सवाल करूंगा तो यह विवाद बन जाएगा तो मैं इस पर कुछ नहीं बोलना पसंद करूंगा। मैं कहूंगा कि आखिरी सत्र में आखिरी जरूरी ओवर में, खेल का शानदार हिस्सा देखने को मिला। युवा रचिन रविंद्र ने शानदार बल्लेबाजी की। ऐजाज पटेल ने अपने डिफेंस के साथ आपको कहानी बताई। हर कोई वहां खड़ा रहा, हर कोई इन दिनों में अच्छा डिफेंस करते हैं, तो पहले के समान पुछल्ले बल्लेबाजों को जल्दी आउट करना आसान नहीं। टेस्ट क्रिकेट का शानदार दिन। मुझे उम्मीद है कि लोगों ने इसका आनंद उठाया होगा।'
न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरी पारी में अश्विन के अलावा रविंद्र जडेजा (40/4) और अक्षर पटेल (23/1) ने भी सराहनीय प्रदर्शन किया। श्रेयस अय्यर को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।