विराट कोहली (82*) (Virat Kohli) की यादगार पारी की बदौलत भारतीय टीम (India Cricket team) ने रविवार को एमसीजी पर चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान (Pakistan Cricket team) को 4 विकेट से मात दी थी। इस मुकाबले ने रोमांच की हदें पार कर दी थी और फैंस लंबे समय तक यह मैच याद रखेंगे।
भारतीय टीम के अनुभवी ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने कहा कि विराट कोहली ऐसे बल्लेबाजी कर रहे थे, जैसे उनमें कोई आत्मा घुस गई हो। अश्विन ने बताया कि जब वो बल्लेबाजी करने मैदान में गए, तब विराट कोहली जोश से भरे हुए थे। अश्विन ने इस मैच को याद करते हुए कई मजेदार चीजें बताई।
रविचंद्रन अश्विन ने अपने यूट्यूब शो पर कहा, 'मुझे वाकई लगता है कि उस दिन कोई आत्मा उनके अंदर घुस गई थी। उन्होंने पहली 45 गेंदों का सामना करने के बाद सभी शॉट्स जो खेले, उसे हटाइए, वो जोश से भरे हुए थे। हम सभी ने गंगा देखी, जो चंद्रमुखी में बदली। कोहली ने अपनी इंटेंस आंखों से मुझे कुछ आईडिया दिए कि आखिरी गेंद पर कहां शॉट खेलना है। मैंने अपने आप से कहा, ''आप उन गेंदों को उस तरह खेल सकते हो। मैं वही प्रयास करूंगा, जो कर सकता हूं।'
अश्विन ने आगे कहा, 'जब मैं बल्लेबाजी करने जा रहा था तो एक सेकंड के लिए दिनेश कार्तिक को बुरा-भला कहा। फिर मैंने सोचा कि यह समय दोबारा तैयार होने का है। हमारे पास समय है। हम यहां किस लिए हैं, वो करते हैं।'
अश्विन ने याद किया कि कैसे विराट कोहली के हारिस रउफ की गेंदों पर शानदार शॉट्स ने उन्हें विश्वास दिलाया कि वो आखिरी गेंद पर शॉट जमाकर भारत को जीत दिला सकते हैं।
भारतीय खिलाड़ी ने कहा, 'मैंने विराट कोहली को देखा और उन्होंने मुझे कई चीजें कही। मगर मैंने उनके चेहरे पर ध्यान दिया। उनको देखने के बाद मुझे केवल एक चीज लगी कि भगवान ने आज आपको इतना कुछ दिया है तो वो मुझे कैसे निराश होने देंगे? तो आपके लिए वो मुझे ये रन नहीं बनाने देंगे क्या? मैंने अपने आप से कहा, गेंद को देखो और खाली जगह पर शॉट खेलकर रन दौड़ जाओ।'
नवाज की वाइड गेंद ने अश्विन को राहत पहुंचाई थी। भारतीय स्पिनर ने कहा, 'जब नवाज ने वाइड गेंद डाली तो मैंने काफी राहत महसूस की थी कि कोई मेरे घर पर पत्थर नहीं मारेगा। मैं बस गेंद को दिशा दिखाकर रन लेना चाहता था।'