मंगलवार को दुबई में किंग्स इलेवन पंजाब ने दिल्ली कैपिटल्स को 5 विकेट से हरा दिया। दिल्ली के स्पिन गेंदबाज आर अश्विन ने पंजाब के बल्लेबाज क्रिस गेल को आउट किया। मैच के बाद आर अश्विन ने क्रिस गेल के विकेट की रणनीति के बारे में ट्वीट किया है। आर अश्विन ने इस ट्वीट के साथ एक तस्वीर साझा की है, जिसमे वह क्रिस गेल के जूते के फीते बांध रहे हैं। आर अश्विन ने मजाकिया अंदाज में बताया है कि क्रिस गेल को आउट करना है तो उनके दोनों पैर बांध दीजिए।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली ने पहले खेलते हुए शिखर धवन के शतक की मदद से 164/5 का स्कोर बनाया, जिसे पंजाब ने 19वें ओवर में हासिल किया।
आर अश्विन का ट्वीट
आर अश्विन ने मजाकिया अंदाज में ट्वीट कर लिखा, "शैतान हमेशा एकदम पूरी तैयारी करता है, उन्हें गेंदबाजी करने से पहले उनके दोनों पैर बांध दीजिए। हालांकि हमारे लिए अच्छा दिन नहीं था, लेकिन एक बार फिर से हम वापसी करेंगे।"
इससे पहले आईपीएल के 38वें मैच में कप्तान केएल राहुल के जल्दी आउट होने के बाद क्रिस गेल बल्लेबाजी के लिए आए। बाएं हाथ के बल्लेबाज गेल ने तुषार देशपांडे के ओवर में 26 रन बना दिए और पॉवरप्ले का भरपूर इस्तेमाल किया। उन्होंने तुषार के उस ओवर में 3 चौके और 2 छक्के जड़े। पॉवरप्ले के आखिरी ओवर में गेंदबाजी के लिए आर अश्विन आए, जिन्होने यूनिवर्सल बॉस को बोल्ड कर दिया। इस दौरान क्रिस गेल ने 13 गेंदों में 29 रनों की छोटी तूफानी पारी खेली।
हार के बावजूद दिल्ली कैपिटल्स की टीम अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर बरकरार है। श्रेयस अय्यर की कप्तानी में दिल्ली ने अब तक खेले 10 मैचों में से 7 में जीत दर्ज की है। दिल्ली का अगला मुकाबला अब 24 अक्टूबर को कोलकाता नाइट राइडर्स से होना है।