Ravichandran Ashwin highest wicket taker in WTC history: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पुणे के एमसीए स्टेडियम में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच जारी है। इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। न्यूजीलैंड सधी शुरुआत की तरफ बढ़ रही थी लेकिन तभी रविचंद्रन अश्विन गेंदबाजी के लिए आए और उन्होंने एक के बाद एक दो विकेट लेकर अपनी टीम को सफलता दिलाई। अश्विन ने न्यूजीलैंड की पारी में जैसे ही दूसरा विकेट हासिल किया, उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा विकेट लें वाले गेंदबाजों की लिस्ट में पहला स्थान कर लिया और ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन को पीछे छोड़ दिया।
आर अश्विन ने तोड़ा नाथन लियोन का रिकॉर्ड
आईसीसी ने साल 2019 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत और मौजूदा समय में दूसरा चक्र खेला जा रहा है। रविचंद्रन अश्विन ने दोनों ही चक्र में जबरदस्त प्रदर्शन किया और उन्होंने सिर्फ 39 मैच में ही डब्ल्यूटीसी इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने की उपलब्धि अपने नाम कर ली। अश्विन के अब 188 विकेट हो गए हैं। वहीं नाथन लियोन के 43 मैचों में 187 विकेट हैं। अश्विन ने 20.70 की औसत से बल्लेबाजों का शिकार बनाया है। उन्होंने 11 बार पारी में पांच विकेट भी अपने नाम किए हैं। न्यूजीलैंड के विल यंग को आउट कर अश्विन ने लियोन को पीछे छोड़ने का काम किया। यंग को अश्विन ने ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट करवाया।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में होगी अश्विन और लियोन की टक्कर
रविचंद्रन के पास अभी पुणे और मुंबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी विकेटों की संख्या में इजाफा करने का मौका है। वहीं दूसरी तरफ, नाथन लियोन के लिए अगली टेस्ट सीरीज भारत के खिलाफ ही होनी है। ऐसे में ये दोनों गेंदबाज बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान एक-दूसरे को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा विकेटों की लिस्ट में पीछे छोड़ने का प्रयास करेंगे।
WTC में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाज
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में रविचंद्रन अश्विन और नाथन लियोन क्रमशः पहले-दूसरे स्थान पर हैं। इसके बाद तीसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के तीसरे कप्तान पैट कमिंस मौजूद हैं, जिनके नाम 175 विकेट हैं। चौथे स्थान पर 147 विकेट के साथ ऑस्ट्रेलिया के ही मिचेल स्टार्क हैं। वहीं पांचवें स्थान पर इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड हैं, जिन्होंने 134 विकेट झटके।