अश्विन के पांच विकेट लेने पर खुशी से झूम उठा परिवार, पत्नी और बेटियों का रिएक्शन वायरल

अश्विन
अश्विन और उनके परिवार की तस्वीर (photo credit: instagram/rashwin99)

Ashwin wife Prithi Narayanan and daughters viral celebration: भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई में खेला गया। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 280 रन से करारी शिकस्त दी। इस मैच में भारत की जीत के हीरो रविचंद्रन अश्विन रहे। उन्होंने मुकाबले में ऑलराउंड प्रदर्शन कर टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई।

अश्विन ने पहले बल्लेबाजी में शतक बनाया और फिर बांग्लादेश की दूसरी पारी में 6 विकेट लेकर भारत को आसान जीत दिला दी। अश्विन के इस धाकड़ प्रदर्शन के बाद, जहां टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में सभी ने खड़े होकर अभिवादन किया, वहीं स्टैंड में मौजूद इस ऑफ स्पिनर की पत्नी और दोनों बेटियों ने भी पूरी तरह से जबरदस्त प्रदर्शन का लुत्फ लिया। अश्विन के परिवार के रिएक्शन का वीडियो चर्चा में है।

BCCI ने शेयर किया खास वीडियो

दरअसल, बांग्लादेश की दूसरी पारी में अश्विन ने जैसे ही पांच विकेट पूरे किए, पूरा स्टेडियम उनके लिए खड़े होकर ताली बजाने लगा। बीसीसीआई ने इस लम्हे का वीडियो X पर शेयर किया। इस वीडियो में अश्विन की पत्नी प्रीति नारायणयन भी बेहद खुश नजर आ रही थीं। आपको बता दें कि पूरे चेन्नई टेस्ट के दौरान प्रीति स्टेडियम में मौजूद रहीं और अपने पति के घरेलू मैदान पर टेस्ट खेलने का आनंद लिया।

इससे पहले शनिवार, 21 सिंतबर को प्रीति ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर मैच के दौरान की कुछ तस्वीरें शेयर की। उनमें से एक तस्वीर में अश्विन गेंदबाजी मार्क पर दिखाई दे रहे हैं और प्रीति ने उनके लिए हार्ट इमोजी का भी इस्तेमाल किया।

अश्विन की पत्नी प्रीती ने शेयर की इंस्टाग्राम पोस्ट (photo credit: instagram/prithinarayanan)
अश्विन की पत्नी प्रीती ने शेयर की इंस्टाग्राम पोस्ट (photo credit: instagram/prithinarayanan)

अश्विन ने रचा इतिहास

रविचंद्रन अश्विन ने चेन्नई टेस्ट में जहां 113 रन की शानदार पारी खेली थी। वहीं उन्होंने 6 विकेट भी झटके। उन्होंने 38 साल की उम्र में टेस्ट मैच में शतक बनाने और पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा किया, ऐसा करने वाले वह सबसे उम्रदराज भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने पॉली उमरीगर का रिकॉर्ड तोड़ा। इसके अलावा टेस्ट मैच की पारी में सबसे ज्यादा बार पांच विकेट लेने के मामले में शेन वॉर्न की भी बराबरी कर ली है। इन दोनों ने 37-37 बार ऐसा किया है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now