3 Indian players odi spot in danger: इंग्लैंड के खिलाफ भारत को 6 फरवरी से 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। इन मैचों की अहमियत काफी ज्यादा है, क्योंकि इसके बाद भारत को सीधे चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेना है। ऐसे में उसके पास अपनी तैयारियों को परखने का यह अच्छा मौका है। वनडे सीरीज के लिए भारत ने पहले ही अपना स्क्वाड घोषित कर दिया था, जिसमें कुछ युवा खिलाड़ियों के साथ अन्य सभी अनुभवी प्लेयर शामिल हैं। इनमें से ज्यादातर खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी में भी खेलते नजर आएंगे। ऐसे में अहम टूर्नामेंट से पहले सभी के प्रदर्शन पर नजर रहने वाली है।
बीसीसीआई की चयन समिति द्वारा वनडे स्क्वाड में चुने गए कुछ खिलाड़ियों पर काफी दबाव भी होगा, क्योंकि उनकी जगह पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। ऐसे में उनके लिए इंग्लैंड सीरीज काफी अहम होगी और चैंपियंस ट्रॉफी में भी उनके ऊपर सभी की नजर रहने वाली है। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं, जिनके ऊपर भारतीय वनडे टीम से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है।
3. ऋषभ पंत
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का चयन भी इंग्लैंड और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हुआ है। टेस्ट क्रिकेट में तो पंत ने अपनी खूब धाक जमाई है लेकिन व्हाइट बॉल क्रिकेट में उनका प्रदर्शन औसत ही रहा है। वनडे फॉर्मेट की बात करें तो पंत ने अभी तक 31 मैचों में 33.50 की औसत से 871 रन बनाए हैं। ये आंकड़े उनकी प्रतिभा के साथ न्याय नहीं करते हैं। ऐसे में बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बीच उन्हें अपने बल्ले से कमाल करना होगा, नहीं तो उनका पत्ता वनडे टीम से कट सकता है।
2. रवींद्र जडेजा
टीम इंडिया के धाकड़ ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का स्थान भी वनडे टीम में सवालों के घेरे पर है। इसकी बड़ी वजह बल्ले के साथ उनका औसत प्रदर्शन है। कई अहम मौकों पर जड्डू बल्ले से योगदान नहीं दे पाए और इसका खामियाजा टीम इंडिया को भुगतना पड़ा है। वहीं उनके प्रतिस्पर्धी अक्षर पटेल लगातार अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं। ऐसे में जडेजा को आगामी सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करके दिखाना होगा।
1. केएल राहुल
कर्नाटक के बल्लेबाज केएल राहुल का चयन इंग्लैंड सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए विकेटकीपर के रूप में हुआ है। राहुल ने यह भूमिका 2023 वनडे वर्ल्ड कप में बखूबी निभाई थी और बल्ले से भी कमाल किया था। हालांकि, पिछले एक साल से राहुल के प्रदर्शन में गिरावट देखने को मिली है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप फाइनल में उनकी धीमी पारी आज भी फैंस को दुख देने का काम करती है। भारत के पास कई अच्छे विकल्प मौजूद हैं। ऐसे में राहुल को अपनी जगह बचाने के लिए अच्छा प्रदर्शन करके दिखाना होगा, नहीं तो वनडे टीम से उनका पत्ता कट सकता है।