Ravindra Jadeja Retirement: बीते शनिवार को भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से शिकस्त देकर इतिहास रचा। 11 सालों बाद आईसीसी ट्रॉफी जीतने की ख़ुशी भारतीय टीम के साथ-साथ करोड़ों देशवासियों को भी थी। हालांकि, इस ख़ुशी में भंग तब पड़ा, जब विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा की। वहीं, इन दोनों दिग्गजों के बाद अब रविंद्र जडेजा ने भी टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है।
जडेजा ने रविवार को सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ इस न्यूज को साझा किया। हालांकि, उन्होंने वनडे और टेस्ट फॉर्मेट में भारत के लिए अपना बेस्ट देते रहने का भी ऐलान किया है। बाएं हाथ के ऑलराउंडर का टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर 74 मैचों का रहा। इस दौरान उन्होंने 29.85 की औसत से 54 विकेट हासिल किए। बल्लेबाज में जड्डू ने 515 रन भी बनाए। फैंस सोशल मीडिया पर जडेजा को रिटायरमेंट के लिए बधाई दे रहे हैं।
रविंद्र जडेजा के संन्यास को लेकर सोशल मीडिया पर आई कुछ प्रतिक्रियाओं पर एक नजर
(जडेजा ने T20I से संन्यास ले लिया। यादों के लिए शुक्रिया, जड्डू।)
(बहुत बढ़िया फैसला जड्डू भाई। रिटायरमेंट की शुभकामनाएं।)
(जड्डू ने वर्ल् कप के साथ टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया मुझे आपके उच्च नोट पर करियर के समाप्त होने पर बहुत गर्व है अन्य प्रारूपों में आपको देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता अनंत काल तक आपसे प्यार करता हूं।)
(एक ऐसा करियर जो किसी महान खिलाड़ी से कम नहीं है। लाखों लोगों को प्रेरित करने और टी20 इंटरनेशनल में एक ऐसी विरासत छोड़ने के लिए धन्यवाद जो हमेशा कायम रहेगी, जड्डू।)
(विराट कोहली और रोहित शर्मा के बाद रविंद्र जडेजा (जड्डू) ने T20I से संन्यास की घोषणा की।हैप्पी रिटायरमेंट चैंप्स।)
(जड्डू गेंदबाजी, क्षेत्ररक्षण और बल्लेबाजी में असाधारण प्रदर्शन के लिए धन्यवाद। जड्डू रिटायरमेंट की शुभकामनाएं।)
(एक लीजेंड का शानदार करियर। लाखों लोगों को प्रेरित करने और सभी यादों के लिए धन्यवाद सर जडेजा। हमें टी20 क्रिकेट में आपकी शानदार फील्डिंग की कमी खलेगी।)
(विराट कोहली और रोहित शर्मा के बाद रविंद्र जडेजा ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की।)