Ravindra Jadeja's bat viral picture: बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने टेस्ट करियर का 22वां अर्धशतक लगाया। जाहिर है कि जडेजा ने ये अर्धशतकीय पारी (77 रन) उस समय खेली, जब टीम को इसकी सबसे ज्यादा जरूरी थी। गौरतलब है कि पहले दो टेस्ट मैच में रवींद्र जडेजा को जगह नहीं मिली थी। कप्तान रोहित शर्मा के आउट होने के बाद, रवींद्र जडेजा बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरे और केएल राहुल के साथ मिलकर उन्होंने छठे विकेट के लिए 67 रन की पार्टनरशिप की।
इन दोनों ने मुश्किल समय में अहम साझेदारी करते हुए भारत को फॉलोऑन टालने की स्थिति में पहुंचाने का काम किया। इस बीच जडेजा के बैट की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। फैंस के बीच उनका बल्ला सुर्खियों में बना हुआ है। आपको बताते हैं कि जडेजा के बल्ले पर ऐसा क्या खास है जो चर्चा में बना हुआ है।
रवींद्र जडेजा के बल्ले पर खास तस्वीर आई नजर
गाबा टेस्ट मैच ने रवींद्र जडेजा ने अपना अर्धशतक पूरा किया। ऐसे में उनके बल्ले की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। वायरल तस्वीर में आप देख सकते हैं कि जडेजा के बल्ले पर घोड़े की तस्वीर बनी हुई है और उनके बल्ले पर 'मारवाड़ी स्टैलियन' लिखा है। आपको बता दें कि 'मारवाड़ी स्टैलियन' राजस्थान की एक दुर्लभ रेगिस्तानी घोड़े की नस्ल है, जो अपने विशिष्ट अंदर की ओर मुड़े हुए कानों के लिए जानी जाती है।
रवींद्र जडेजा राजपूत परिवार से आते हैं और अपनी शान शौकत के लिए जाने जाते हैं। जडेजा का घर किसी शाही महल से कम नहीं है। उन्हें घोड़ों की सवारी काफी पसंद है। वह सोशल मीडिया पर अक्सर अपने अस्तबल की शानो शौकत की झलक दिखाते रहते हैं। उनका जन्म 6 दिसंबर 1988 को नवागाम-घेड़, जामनगर, सौराष्ट्र में एक गुजराती राजपूत परिवार में हुआ था। उनका पूरा नाम रवींद्र अनिरुद्ध सिंह जडेजा है। उनके पिता अनिरुद्धसिंह जडेजा और मां लता जडेजा हैं।