रवींद्र जडेजा का जबरदस्त कारनामा, ऑलराउंडर्स के खास क्लब में हुए शामिल 

Neeraj
India v Bangladesh - 2nd Test - Source: Getty
India v Bangladesh - 2nd Test - Source: Getty

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है, जो कि अब तक बारिश की वजह से काफी ज्यादा प्रभावित हुआ है। मैच के पहले दिन रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 233 रन बनाए। इस दौरान रवींद्र जडेजा सिर्फ एक ही विकेट लेने में सफल रहे, लेकिन इसके बावजूद वो दिग्गजों की खास एलीट लिस्ट में शामिल होने में कामयाब रहे। इस लिस्ट में शेन वॉर्न, कपिल देव और शॉन पोलक जैसे दिग्गज शामिल हैं।

रवींद्र जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में पूरे किए 300 विकेट

दरअसल, बाएं हाथ के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा टेस्ट क्रिकेट में अपने 300 विकेट पूरे करने में सफल हो गए हैं। उन्होंने ये उपलब्धि अपने 74वें टेस्ट मैच में हासिल की है। इसके साथ जडेजा टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 3000 प्लस रन और 300 या उससे अधिक विकेट लेने वाले दुनिया के 11वें ऑलराउंडर बन गए हैं। जडेजा इस रिकॉर्ड को सबसे कम पारियों में अपने नाम करने वाले एशिया के पहले खिलाड़ी भी बन गए हैं।

जडेजा से पहले दो भारतीय खिलाड़ी इस कारनामे को अंजाम दे चुके हैं। इनमें कपिल देव और रविचंद्रन अश्विन का नाम शामिल है। जडेजा ने खालिद अहमद के रूप में अपना 300वां विकेट हासिल किया।

टेस्ट क्रिकेट में 3000 प्लस रन और 300 या उससे अधिक विकेट वाले खिलाड़ी

1. शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया) - मैच- 144 रन- 3154 विकेट - 708

2. स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड) - मैच- 167 रन- 3662 विकेट - 604

3. रविचंद्रन आश्विन (भारत) - मैच- 102 रन- 3422 विकेट - 524

4. कपिल देव (भारत) - मैच- 131 रन- 5248 विकेट - 434

5. रिचर्ड हेडली (न्यूजीलैंड) - मैच- 56 रन- 3214 विकेट - 431

6. शॉन पोलक (दक्षिण अफ्रीका) - मैच- 108 रन- 3781 विकेट - 421

7. इयान बॉथम (ऑस्ट्रेलिया) - मैच- 102 रन- 5200 विकेट - 383

8. इमरान खान (पाकिस्तान) - मैच- 88 रन- 3807 विकेट - 362

9. डेनियल विटोरी (न्यूजीलैंड) - मैच- 113 रन- 4531 विकेट - 362

10. चामिंडा वास (श्रीलंका) - मैच- 111 रन- 3089 विकेट - 355

11. रवींद्र जडेजा (भारत) - मैच- 74 रन- 3122 विकेट - 300

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications