ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर द्वारा रविंद्र जडेजा की तरह तलवार चलाने वाले जश्न का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर अब भारतीय खिलाड़ी भी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। रविंद्र जडेजा के फेमस तलवार चलाने वाले जश्न को कॉपी करते हुए डेविड वॉर्नर ने भी एक वीडियो शूट किया था और इस वीडियो पर अब खुद रविंद्र जडेजा ने भी प्रतिक्रिया दी है।दरअसल, डेविड वॉर्नर ने पिछले आईपीएल सीजन के दौरान रविंद्र जडेजा के तलवारबाजी वाले जश्न को कॉपी किया था। वॉर्नर ने सनराइजर्स हैदराबाद के पिछले सीजन का एक वीडियो साझा किया था, जहां वे एक कमर्शियल की शूटिंग के दौरान योद्धा की तरह अपने बल्ले को स्विंग कर रहे थे। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि निर्देशक के कट कहने पर वह तुरंत हंसने लगते हैं। इस तरह से बल्ले को स्विंग करना भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा का ट्रेडमार्क सेलिब्रेशन है।ये भी पढ़ें: युवराज सिंह ने केविन पीटरसन को किया ट्रोल, पाइज़ चकर वाले बयान का लिया बदला View this post on Instagram Throwback to this time last year to a commercial we were doing for @sunrisershyd Do you think I’ve got @royalnavghan covered for the sword?? 😂😂 A post shared by David Warner (@davidwarner31) on Apr 7, 2020 at 11:21pm PDTइस वीडियो को शेयर करते हुए वॉर्नर ने अपने फैंस से पूछा कि उन्होंने जडेजा जैसा किया या नहीं। वॉर्नर ने पोस्ट में लिखा है पिछले साल का एक विज्ञापन जो हम सनराइजर्स हैदराबाद के लिए कर रहे थे। उनके इस वीडियो पर भारत के कप्तान विराट कोहली और विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने भी प्रतिक्रिया दी है। इसके साथ ही खुद रविंद्र जडेजा ने भी इस पर कमेंट किया है।रविंद्र जडेजा ने कहा है कि हाहाहाहा लगभग तुमने कर लिया डेविड। इसके साथ ही इस वीडियो पर कोहली और साहा ने भी इमोजी के साथ अपनी प्रतिक्रिया दी है।पोस्ट पर जडेजा का कमेंटवॉर्नर ने जबसे यह वीडियो शेयर किया है, यह काफी वायरल हो रहा है। यूजर्स लगातार इस पर कमेंट कर रहे हैं और इसे शेयर कर रहे है। जडेजा के एक्शन को कॉपी करते हुए वॉर्नर का यह वीडियो फैंस को खूब पसंद आ रहा है और वो इसपर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।