"आप दोनों बातें करो तब तक मैं 3 गेंद डाल देता हूं" - रोहित शर्मा और केएल राहुल से रवींद्र जडेजा ने क्यों कही ये बात; जानें पूरा माजरा 

भारतीय टीम के खिलाड़ी (Photo Credit_Getty)
भारतीय टीम के खिलाड़ी (Photo Credit_Getty)

Ravindra Jadeja viral conversation with KL Rahul- Virat Kohli: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में मंगलवार को दुबई में पहला सेमीफाइनल मैच खेला गया। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए इस मैच में टीम इंडिया ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को इस मैच में टीम यूनिट की तरह प्रदर्शन कर कोई मौका नहीं दिया।

Ad

सेमीफाइनल मैच में टीम इंडिया के लिए गेंदबाजों ने प्लेटफॉर्म सेट किया। जिसमें भारत के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने भी कमाल की गेंदबाजी की। भारतीय टीम के गेंदबाजों के आगे ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी बिखर गई और 264 रन के स्कोर पर ढेर हो गई। इसमें रवींद्र जडेजा ने बढ़िया योगदान देते हुए अपने 8 ओवर में 40 रन देकर दो विकेट झटके।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के दौरान रोहित-राहुल पर नाराज हुए रवींद्र जडेजा?

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल की एक बात से रवींद्र जडेजा काफी निराश हो गए और उन्होंने अपना निराशा जाहिर भी की। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इसमें जडेजा, रोहित और राहुल के आपस में बातचीत करने से खफा दिखे और उन्होंने तुरंत रिएक्ट भी कर लिया।

रोहित-राहुल के बात करने पर जडेजा ने बीच में टोका

दरअसल ऑस्ट्रेलिया की पारी के दौरान रवींद्र जडेजा बढ़िया गेंदबाजी कर रहे थे और कंगारू बल्लेबाजों पर अंकुश लगाए रखा इसी दौरान एक ओवर में वो 3 गेंद करने के बाद चौथी गेंद के लिए अपनी गेंदबाजी रनअप के लिए पूरी तरह से तैयार दिख रहे थे। तभी विकेट के पीछे खड़े केएल राहुल और फील्डिंग कर रहे रोहित शर्मा आपस में कुछ रणनीति बनाने लगे। इस दौरान दोनों ने कुछ समय बर्बाद किया तो रवींद्र जडेजा चिढ़ गए। उन्होंने दोनों से तुरंत कहा कि आप दोनों बातें करो तब तक मैं तीन गेंद डाल देता हूं। भले ही जडेजा ने ये बात मजाकिया अंदाज में कही थी। लेकिन उन्हें लगा कि रोहित और राहुल वक्त बर्बाद कर रहे हैं और इससे उनकी बॉलिंग की लय खराब हो सकती है। इसी वजह से उन्होंने दोनों को बातचीत के दौरान टोक दिया। ये बातें स्टंप माइक में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications