Create

रविंद्र जडेजा ने भारतीय टीम के बेहतरीन फिटनेस का श्रेय विराट कोहली को दिया

रविंद्र जडेजा और विराट कोहली
रविंद्र जडेजा और विराट कोहली

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने भारतीय टीम की बेहतरीन फील्डिंग और लाजवाब फिटनेस का श्रेय विराट कोहली को दिया है। जडेजा ने कहा कि कोहली की वजह से ही भारतीय टीम आज इतनी फिट है।

भारतीय टीम का फिटनेस स्टैंडर्स इस वक्त काफी शानदार है। यहां तक कि तेज गेंदबाज भी काफी फिट नजर आते हैं और इसका श्रेय रविंद्र जडेजा ने विराट कोहली को दिया है। उनका मानना है कि कोहली ने फिटनेस के प्रति टीम का माइंडसेट ही बदल दिया। टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में उन्होंने कहा,

विराट कोहली निश्चित तौर पर काफी फिट और एक्टिव रहते हैं। वो फिटनेस को काफी ज्यादा महत्व देते हैं, इसीलिए सबको अपने फील्डिंग स्तर को और ऊंचा करना था। टीम में हर कोई अपनी फिटनेस पर काम कर रहा है, इसलिए अब आप मैदान में अंतर देख सकते हैं।

रविंद्र जडेजा ने विराट कोहली की कप्तानी को लेकर भी दिया बयान

इससे पहले रविंद्र जडेजा ने विराट कोहली की कप्तानी को लेकर भी बयान दिया था और कहा था कि वो अब पहले से काफी ज्यादा मैच्योर हो गए हैं। उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा,

मैं उनकी कप्तानी में अंडर-19 स्तर से ही खेल रहा हूं। वो अब काफी मैच्योर खिलाड़ी बन गए हैं और काफी पॉजिटिव रहते हैं। किसी भी टीम से हमारा मुकाबला हो वो हमेशा जीत के बारे में सोचते हैं। भले ही हम बहुत बड़ा मैच खेल रहे हों या फिर नॉर्मल सीरीज खेल रहे हों, विराट कोहली हमेशा जीत हासिल करना चाहते हैं।"

आपको बता दें कि रविंद्र जडेजा अंडर-19 लेवल से ही विराट कोहली की कप्तानी में खेल रहे हैं। 2008 के अंडर-19 वर्ल्ड कप में वो भारतीय टीम का हिस्सा थे। इस टीम के कप्तान विराट कोहली थे। कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने 2008 के अंडर-19 वर्ल्ड कप में जीत हासिल की थी।

रविंद्र जडेजा भारतीय टीम के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं। तीनों ही डिपार्टमेंट में उनका परफॉर्मेंस काफी लाजवाब रहता है। उनकी गिनती दुनिया के बेहतरीन फील्डर्स में होती है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Be the first one to comment