Ravindra Jadeja Dropped or Rested? श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम का चयन टी20 और वनडे सीरीज के लिए हो चुका है। हार्दिक पांड्या को किनारे करते हुए सूर्यकुमार यादव को टी20 टीम का कप्तान बनाया गया है तो वनडे टीम की अगुवाई एक बार फिर रोहित शर्मा करते नजर आएंगे। भारतीय वनडे टीम में कई दिग्गज खिलाड़ियों की वापसी हुई है जिसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और ऋषभ पंत का नाम सबसे ऊपर है लेकिन एक नाम के न होने से भारतीय फैंस में खलबली मच गई। दरअसल टीम इंडिया के दिग्गज स्पिन ऑल राउंडर रविन्द्र जडेजा वनडे टीम का हिस्सा नहीं है। हाल ही में उन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास लिया और अब वनडे टीम में भी उनको जगह नहीं मिली या उन्हें आराम दिया गया है यह एक बड़ा सवाल फैंस के मन में लगातार उठ रहा है।
रविंद्र जडेजा का वाइट बॉल करियर पर लगा ब्रेक?
बाएं हाथ के ऑलराउंडर जडेजा का चयन श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में नहीं हुआ जिसके बाद काफी सवाल खड़े हुए की टी20 के बाद अब जडेजा वनडे फॉरमेट में शायद ही खेलते हुए नजर आए। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो जडेजा को इस दौरे के लिए रेस्ट दिया गया है। आगामी टेस्ट सीजन को देखते हुए जडेजा को आराम देने का फैसला हुआ है क्योंकि टीम इंडिया श्रीलंका दौरे के बाद बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट और न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टेस्ट मैच खेलेगी इसलिए उन्हें इन 3 मैचों के लिए आराम दे दिया गया
जडेजा के अलावा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी इसी कारण आराम दिया है ये दोनों दिग्गज खिलाड़ी 19 सितम्बर को बांग्लादेश के खिलाफ मैदान पर खेलने उतरेंगे। जडेजा के स्थान पर अक्षर पटेल टीम के लिए स्पिन ऑलराउंडर की भूमिका निभाते नजर आएंगे और उनके बैकअप के तौर पर वॉशिंगटन सुंदर का चयन भी हुआ है।
श्रीलंका दौरे के लिए भारत की वनडे टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा।