CWC 2023: रविंद्र जडेजा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 विकेट लेकर किया बड़ा कारनामा, युवराज सिंह के खास रिकॉर्ड की बराबरी की  

India Cricket WCup
रविंद्र जडेजा ने अपने वनडे करियर का सर्वश्रेष्‍ठ गेंदबाजी प्रदर्शन करते हुए 33 रन देकर पांच विकेट लिए

भारतीय टीम (India Cricket Team) ने रविवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्‍स में दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket Team) को 243 रन के रिकॉर्ड अंतर से मात दी और टूर्नामेंट में लगातार आठवीं जीत का स्‍वाद चखा। भारतीय टीम ने पहले बल्‍लेबाजी करके विराट कोहली (101*) के शतक की मदद से निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 326 रन बनाए। इसके बाद रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की उम्‍दा गेंदबाजी की बदौलत भारत ने प्रोटियाज टीम को केवल 83 रन पर ऑलआउट कर दिया।

बाएं हाथ के स्पिनर जडेजा ने 9 ओवर के अपने गेंदबाजी स्‍पेल में एक मेडन सहित 33 रन देकर पांच विकेट लिए। उन्‍होंने टेंबा बावुमा (11), हेनरिक क्‍लासेन (1), डेविड मिलर (11), केशव महाराज (7) और कगिसो रबाडा (6) को अपना शिकार बनाया। यह रविंद्र जडेजा के वनडे करियर का सर्वश्रेष्‍ठ गेंदबाजी प्रदर्शन भी रहा।

इस पांच विकेट के साथ ही रविंद्र जडेजा ने पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह के खास रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। युवराज सिंह के बाद रविंद्र जडेजा दूसरे भारतीय स्पिनर बने, जिन्‍होंने वनडे वर्ल्‍ड कप में एक पारी में पांच विकेट लिए। युवराज सिंह ने यह कमाल 6 मार्च 2011 को आयरलैंड के खिलाफ बेंगलुरु के एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम में किया था। तब उन्‍होंने 31 रन देकर पांच विकेट लिए थे। वैसे, रविंद्र जडेजा वनडे वर्ल्‍ड कप में एक पारी में पांच विकेट लेने वाले सातवें भारतीय गेंदबाज बने।

बता दें कि बाएं हाथ के खिलाड़ी ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बतौर ऑलराउंडर अपनी उपयोगिता साबित की। गेंदबाजी में कमाल बिखेरने से पहले जडेजा ने बल्‍लेबाजी में केवल 15 गेंदों में तीन चौके और एक छक्‍के की मदद से नाबाद 29 रन बनाए, जिसकी मदद से भारत पारी को अच्छी तरह समाप्त करने में सफल रहा था।

भारत की यह टूर्नामेंट में लगातार आठवीं जीत रही। 16 अंक के साथ भारतीय टीम वर्ल्‍ड कप 2023 की प्‍वाइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज है और मौजूदा टूर्नामेंट में एकमात्र टीम है, जिसने एक भी मैच नहीं गंवाया है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now