रवींद्र जडेजा ने बनाया WTC इतिहास का अद्भुत रिकॉर्ड, ऐसा कारनामा करने वाले बने दुनिया के पहले खिलाड़ी

England v India - 1st Rothesay Test Match: Day Two - Source: Getty
रवींद्र जडेजा ने WTC में 2000 रन पूरे कर लिए हैं

Ravindra Jadeja big Record in WTC: भारतीय क्रिकेट टीम ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए चरण में अपने अभियान का आगाज इंग्लैंड के खिलाफ किया है। मौजूदा समय में दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, जिसका दूसरा मुकाबला एजबेस्टन में हो रहा है। इस मुकाबले के दौरान भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने एक ऐसी उपलब्धि हासिल की, जहां तक WTC के इतिहास में अब तक कोई खिलाड़ी नहीं पहुंच पाया था।

Ad

दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया की पारी के दौरान जडेजा ने कमाल की बल्लेबाजी की और भारत को मुश्किल बेहतर स्थिति में पहुंचाने में अहम योगदान दिया। हालांकि, इस दौरान वो थोड़े से अनलकी रहे क्योंकि जड्डू शतक पूरा करने से सिर्फ 11 रन से चूक गए। लेकिन वो 89 रन की पारी की मदद से अपने नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज करने में कामयाब रहे।

WTC में जडेजा के नाम दर्ज हुआ बड़ा रिकॉर्ड

दरअसल, जडेजा इकलौते ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने WTC में 2000+ रन और 100 से अधिक विकेट लिए हैं। बाएं हाथ के इस ऑलराउंडर ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 2000 रन के आंकड़े को पार कर लिया है। जडेजा ने अब तक WTC में 41 टेस्ट मैच खेलकर 2010 रन बनाए हैं। इसमें उन्होंने तीन शतक और 13 अर्धशतक लगाने का काम किया है। गेंदबाजी करते हुए भी जडेजा के आंकड़े देखने लायक रहे हैं। वो 25.92 की औसत से 132 विकेट अपने नाम करने में सफल रहे हैं।

Ad

भारत का स्कोर 550 के पार

वहीं, अगर इस मुकाबले की बात करें तो अभी तक टीम इंडिया ड्राइविंग सीट पर नजर आ रही है। इसका श्रेय कप्तान शुभमन गिल को जाता है, जो 200 से अधिक रन बनाकर अभी भी क्रीज पर डटे हैं। भारत ने 550 रन के आंकड़े को पार कर लिया और तेजी से 600 रन की ओर बढ़ रही है। इस दौरान वाशिंगटन सुंदर भी बखूबी कप्तान का साथ निभा रहे हैं। इंग्लैंड की टीम भारत की पहली पारी को खत्म करने के लिए पूरा जोर लगा रही है।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications