Ravindra Jadeja Teased Joe Root: लॉर्ड्स में इंग्लैंड और भारत की टीमें तीसरे टेस्ट में आमने-सामने हैं। मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी है। पहले दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 4 विकेट खोकर 251 रन बनाए। दिन के खेल के खत्म होने से ठीक पहले एक मजेदार वाकये ने सभी का ध्यान अपनी और खींचा। दरअसल, रवींद्र जडेजा जो रूट को चिढ़ाते नजर आ आए, जो अपना शतक पूरा करने से महज 2 रन दूर थे।
यह वाकया इंग्लैंड की पारी के आखिरी ओवर के दौरान देखने को मिला, जिसे आकाशदीप ने किया। इस ओवर की तीसरी गेंद को रूट ने डीप बैकवर्ड पॉइंट की तरफ खेला, तब वह 98 के स्कोर पर थे। रूट ने जडेजा द्वारा गेंद फील्ड किए जाने से पहले तेजी से एक रन दौड़कर पूरा किया और दूसरे रन के लिए भी दौड़ पड़े। लेकिन जब उन्होंने देखा गेंद जडेजा के पास है, तो उन्होंने अपने कदम वापस खींच लिए। जडेजा भी मस्ती के मूड में नजर आए और वो चिढ़ाकर रूट को दूसरा रन लेने के लिए हाथ से इशारा करते दिखे, ताकि उनका शतक पूरा हो जाए।
जडेजा ने रूट के लिए मजे
लेकिन रूट ने स्माइल किया और वापस क्रीज में आ गए। वह जानते थे कि जडेजा के हाथ से रन चुराना खतरे से खाली नहीं है। रूट शतक के करीब आउट होने का रिस्क नहीं लेना चाहते थे। सोशल मीडिया पर फैंस इस मजेदार वाकये के वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं।
आप भी देखें ये वीडियो:
जो रूट शतक पूरा करने से एक रन दूर
बता दें कि जो रूट शतक पूरा करने से महज 1 रन दूर हैं। दिन का खेल खत्म होने पर वह 99 रन बपर नाबाद थे। वहीं, कप्तान बेन स्टोक्स 39 रन बनाकर नाबाद रहे। दूसरे दिन की शुरुआत में रूट की सबसे पहली कोशिश किसी भी तरह अपना शतक पूरा करने की होगी। रूट अगर ऐसा कर लेते हैं, तो मौजूदा सीरीज में ये उनका पहला शतक होगा। इससे पहले उन्होंने लीड्स टेस्ट में फिफ्टी लगाई थी। तब वो उस पारी को शतक में तब्दील नहीं कर पाए थे।