Highest wicket takers in IND vs ENG ODIs: भारत और इंग्लैंड के बीच नागपुर में खेले जा रहे पहले वनडे मुकाबले में भारतीय टीम की शानदार गेंदबाजी देखने को मिली। फिल साल्ट और बेन डकेट ने इंग्लैंड को काफी धुआंधार शुरुआत दिलाई थी और पहले छह ओवर में ही टीम ने 50 रन का आंकड़ा पार कर लिया था। साल्ट के रन आउट होने के बाद भारत के लिए वापसी का मौका बना था। 25 गेंद में 41 रन बनाने के बाद साल्ट गलतफहमी के कारण रन आउट हुए। यहां से भारतीय टीम ने वापसी की और इंग्लैंड को केवल 248 के स्कोर पर ही समेट दिया।
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए वनडे मुकाबलों में कई गेंदबाजों ने अब तक शानदार प्रदर्शन किए हैं। एक नजर डालते हैं तीन ऐसे गेंदबाजों पर जिन्होंने इन दोनों टीमों के बीच खेले गए वनडे मुकाबले में सबसे अधिक विकेट लिए हैं।
#3 एंड्रयू फ्लिंटॉफ
इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ का भारत के खिलाफ प्रदर्शन हमेशा शानदार रहा है। फ्लिंटॉफ ने भारत के खिलाफ 30 मैचों में 37 विकेट चटकाए। फ्लिंटॉफ ने भारत के खिलाफ अपने विकेट 30 से कम की औसत से लिए हैं। इस दौरान उनकी इकॉनमी भी 4.54 की ही रही है। फ्लिंटॉफ ने भारत के खिलाफ अपने सभी मुकाबले 1999 से 2008 के बीच खेले थे।
#2 जेम्स एंडरसन
इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने भारत के खिलाफ 31 वनडे मुकाबलों में 40 विकेट अपने नाम किए हैं। हालांकि, एंडरसन ने भारत के खिलाफ आखिरी वनडे मुकाबला 2015 में खेला था। एंडरसन ने भारत के खिलाफ अपने विकेट 33 से अधिक की औसत से हासिल किए हैं। इस टीम के खिलाफ भले ही उन्हें 40 विकेट मिल गए, लेकिन उनका प्रदर्शन बहुत प्रभावशाली नहीं रहा। हालांकि, अब भी वह भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए वनडे मुकाबलों में दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
#1 रवींद्र जडेजा
भारत के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा अब भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए वनडे मैचों में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन चुके हैं। जडेजा ने नागपुर में खेले गए वनडे मुकाबले में तीन विकेट अपने नाम किए। अब तक वह इंग्लैंड के खिलाफ केवल 27 मैचों में ही 42 विकेट चटका चुके हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अपने विकेट 24 से भी कम की औसत से हासिल किए हैं। जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ दो बार पारी में चार विकेट भी हासिल किए हैं। इस टीम के खिलाफ केवल 28 रन देकर चार विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।