India Champions Trophy Squad : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है। इस टीम में कई सारे बेहतरीन खिलाड़ियों का चयन किया गया है। रोहित शर्मा टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे जबकि शुभमन गिल टीम के उप कप्तान होंगे। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और ऋषभ पंत जैसे धाकड़ खिलाड़ियों का भी चयन हुआ है। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की इस टीम में कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं जिनके लिए यह शायद आखिरी मौका साबित हो सकता है।
हम आपको उन 3 भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जिनके लिए शायद चैंपियंस ट्रॉफी आखिरी मौका साबित हो सकता है। उन्होंने अगर अब अच्छा प्रदर्शन नहीं किया तो फिर वनडे टीम से ड्रॉप किए जा सकते हैं।
3.रवींद्र जडेजा
रवींद्र जडेजा टी20 से संन्यास ले चुके हैं और अब केवल वनडे और टेस्ट में ही खेलते हैं। उनका चयन चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में हुआ है। हालांकि पहले कयास लगाए जा रहे थे कि शायद उनका सेलेक्शन ना हो लेकिन जडेजा को चुन लिया गया है। अब अगर जडेजा इस टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं तो शायद फ्यूचर को देखते हुए उन्हें आगे मौका ना मिले। अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर जैसे खिलाड़ी उन्हें रिप्लेस करने के लिए तैयार हैं।
2.श्रेयस अय्यर
श्रेयस अय्यर को टीम इंडिया में काफी मौके मिले हैं। वो वनडे वर्ल्ड कप में टीम का हिस्सा थे और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी उन्हें सेलेक्ट कर लिया गया है। हालांकि श्रेयस अय्यर उस तरह से डॉमिनेट करके कभी नहीं खेल पाए। वो उस तरह का कॉन्फिडेंस स्थापित नहीं कर पाए कि अगर वो मिडिल ऑर्डर में हैं तो फिर टीम इंडिया को कोई दिक्कत नहीं होगी। ऐसे में अय्यर के लिए भी चैंपियंस ट्रॉफी शायद आखिरी मौका हो सकता है।
1.केएल राहुल
केएल राहुल का चयन चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में हुआ है। उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप से पहले एशिया कप के दौरान जब इंजरी से वापसी की थी, तब काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया था लेकिन उसके बाद से वो कुछ खास नहीं कर पाए। अगर कुछ पारियों को छोड़ दें तो वो ज्यादातर फ्लॉप ही रहे हैं। ऐसे में केएल राहुल के लिए भी खुद को साबित करने का चैंपियंस ट्रॉफी आखिरी मौका हो सकता है।