CSK Players In Champions Trophy : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के भी कुछ खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे। आईपीएल 2025 ऑक्शन के दौरान सीएसके ने कई सारे बेहतरीन प्लेयर्स को खरीदा था और कुछ खिलाड़ियों को पहले से ही रिटेन कर लिया था। अब ये खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेंगे। इनके ऊपर फ्रेंचाइजी की काफी निगाह रहने वाली है कि इनका प्रदर्शन कैसा रहता है। इसकी वजह है कि चैंपियंस ट्रॉफी के तुरंत बाद आईपीएल का आगाज होने वाला है। ऐसे में सभी आईपीएल फ्रेंचाइजी यही चाहेंगी कि उनकी टीमों के खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी में बेहतर प्रदर्शन करें।
हम आपको सीएसके के ऐसे तीन खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जो चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान काफी धमाकेदार प्रदर्शन कर सकते हैं।
3.रचिन रवींद्र
रचिन रविंद्र की अगर बात करें तो आईपीएल 2025 में वो एक बार फिर से चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। जबकि चैंपियंस ट्रॉफी में भी वो न्यूजीलैंड के स्क्वाड का हिस्सा हैं। हालांकि रचिन रविंद्र टूर्नामेंट के आगाज से पहले इंजरी का शिकार हो गए थे। उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान मुंह पर चोट लग गई थी लेकिन अब वो पूरी तरह फिट हैं और चैंपियंस ट्रॉफी में धमाल मचा सकते हैं। रचिन रविंद्र गेंद और बल्ले दोनों से इस टूर्नामेंट में कमाल कर सकते हैं।
2.डेवोन कॉनवे
न्यूजीलैंड के एक और जबरदस्त बल्लेबाज डेवोन कॉनवे भी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कीवी टीम का हिस्सा हैं। उन्होंने पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के साथ हुए ट्राई नेशन सीरीज में काफी बेहतरीन खेल भी दिखाया था। कॉनवे ने काफी धुआंधार बल्लेबाजी की थी। कॉनवे के पास ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने की क्षमता है। इसी वजह से वो न्यूजीलैंड के लिए काफी अहम हो सकते हैं। वो आईपीएल 2025 में एक बार फिर सीएसके के लिए खेलते नजर आएंगे।
1.रवींद्र जडेजा
रवींद्र जडेजा भारतीय टीम के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में काफी अहम होने वाले हैं। जिस तरह का प्रदर्शन उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में किया, उसे देखते हुए लगता है कि जडेजा के लिए इस बार चैंपियंस ट्रॉफी काफी शानदार रहने वाली है। जडेजा तीनों ही डिपार्टमेंट में बेहतरीन योगदान देते हैं। इसी वजह से वो टीम के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं।