भारतीय टीम (India Cricket Team) के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के पास टेस्ट क्रिकेट में एक खास उपलब्धि हासिल करने का शानदार मौका है। जडेजा टेस्ट क्रिकेट में 3000 रन और 250 विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय क्रिकेटर बन सकते हैं। कपिल देव (Kapil Dev) और रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ही ऐसे दो भारतीय खिलाड़ी हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में यह कमाल करके दिखाया है।
रविंद्र जडेजा अगर 107 रन बना लेंगे तो कपिल देव और रविचंद्रन अश्विन के स्पेशल क्लब का हिस्सा बन जाएंगे, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 3000 से ज्यादा रन बनाए और 250 से ज्यादा विकेट भी लिए। जडेजा के पास भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट में 15 फरवरी से खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल करने का गोल्डन चांस हैं।
कपिल और अश्विन के अलावा दुनिया में 9 ही ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 3000 रन और 250 विकेट का आंकड़ा छुआ या पार किया है। इनमें जैक कैलिस (दक्षिण अफ्रीका), इयान बॉथम (इंग्लैंड), डेनियल विटोरी (न्यूजीलैंड), इमरान खान (पाकिस्तान), शान पोलक (दक्षिण अफ्रीका), शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया), सर रिचर्ड हेडली (न्यूजीलैंड) और चामिंडा वास (श्रीलंका) शामिल हैं।
रविंद्र जडेजा टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट लेने से 20 विकेट दूर हैं। वो ऐसे सातवें भारतीय और तीसरे स्पिनर बन जाएंगे, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट लिए।
बता दें कि रविंद्र जडेजा चोट के बाद वापसी करने की तैयारी कर रहे हैं। बीसीसीआई ने जब इंग्लैंड के खिलाफ शेष तीन टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम की घोषणा की तो कहा कि रविंद्र जडेजा का खेलना फिटनेस पर निर्भर करेगा। बीसीसीआई की मेडिकल टीम जडेजा पर निगरानी रखे हुए है।
याद दिला दें कि जडेजा को हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट के दौरान हैमस्ट्रिंग में चोट लगी थी , जिसके बाद वो विशाखापट्टनम टेस्ट से बाहर हो गए थे। भारत ने वॉशिंगटन सुंदर और सौरभ कुमार को टीम में शामिल किया, लेकिन किसी को मैच खेलने का मौका नहीं मिला।
जडेजा ने अब तक 69 टेस्ट में 36.16 की औसत से 2893 रन बनाए, जिसमें तीन शतक शामिल हैं। उन्होंने 280 विकेट लिए, जिसमें 12 बार एक पारी में पांच विकेट लेना शामिल है।